ETV Bharat / state

वाराणसी का सेवापुरी बनेगा ऑर्गेनिक खेती का मॉडल ब्लॉक - सेवापुरी बनेगा ऑर्गेनिक खेती का मॉडल ब्लॉक

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बुधवार को आयुक्त सभागार में प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप काशी में गुणात्मक सुधार के लिए हो रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की. ऑर्गेनिक फार्मिंग पर जोर देते हुए कमिश्नर ने सेवापुरी ब्लॉक को ऑर्गेनिक खेती में मॉडल बनाने का सुझाव दिया.

etv bharat
ऑर्गेनिक खेती का मॉडल ब्लॉक
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:11 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए तमाम कार्य हो रहे हैं. बुधवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने महत्वपूर्ण बैठक करते हुए कई कार्यों की समीक्षा की. साथ ही शासन के कई नए फैसलों को सही तरीके से इंप्लीमेंट करने के निर्देश दिए. इसमें आदेश के तहत रामनगर से पड़ाव के बीच गंगा के समांतर सड़क का निर्माण कराया जाना, सेवापुरी ब्लॉक को ऑर्गेनिक खेती के मॉडल के रूप में डेवलप करने के साथ ही वर्तमान निर्माणाधीन परियोजनाओं को इसी साल दिसंबर तक पूरा करने के आदेश दिए हैं.

किसानों को मिलेंगे ऑर्गेनिक खेती के लिए सर्टिफिकेट
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने आयुक्त सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप उनके संसदीय क्षेत्र में चल रहे तमाम विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने ऑर्गेनिक फार्मिंग पर जोर देते हुए सेवापुरी ब्लॉक को ऑर्गेनिक खेती में मॉडल बनाने का सुझाव दिया है. इसके लिए एफपीओ को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. जनपद के 17 गांवों में 70 किसान खेतों में शहद उत्पादन कर रहे हैं. इन गांव में ऑर्गेनिक खेती पर बल दिया गया है. जनपद में अब ऑर्गेनिक खेती का सर्टिफिकेशन एपीडा की ओर से दिया जाना अधिकृत किया गया है. एपीडा ने किसान को ऑर्गेनिक खेती में सर्टिफाइड भी कर दिया है.

बढ़ाना है एलईडी का इस्तेमाल
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के निर्माण को तेजी से आगे बढ़ाने के साथ ही यहां 109 किलो वाट का सौर ऊर्जा रूफटॉप लगाने की भी प्लानिंग की गई है. जनपद के समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, होटल, सरकारी कार्यालयों, वेंडर्स, घरों में एलईडी बल्ब के प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए शासन ने रिपोर्ट मांगी है. इसे जल्द तैयार करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए हैं. विद्युत विभाग ने बताया कि बिजली कनेक्शन बढ़ रहे हैं. मगर बिजली का लोड ग्रोथ गत वर्ष से स्टेबल है. इससे साफ है कि एलईडी बल्ब का उपयोग बढ़ा है.

बच्चों के लिए बनाई हैप्पी स्ट्रीट

बच्चों के लिए शहर में हैप्पी स्ट्रीट बनाई गई है. गोदौलिया से दशाश्वमेध और गोदौलिया से मैदागिन रोड को गौरव पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है. वेंडर्स स्वनिधि योजना के लिए डेटाबेस बन चुका है. इस योजना के तहत पात्रों को आर्थिक सहायता से लाभान्वित कर आर्थिक सुदृढ़ता बनाया गया है. कमिश्नर ने वर्तमान में संचालित योजनाओं को हर हाल में इसी साल दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पर्यटन विभाग को भी दी जिम्मेदारी
पर्यटन विभाग को सीर गोवर्धन के प्रोजेक्ट की बाधाएं दूर करने के लिए कहा गया है. वाराणसी में टेंट सिटी बनाने के लिए प्रारंभिक तौर पर एक रूपरेखा बनाई गई है. इसकी विस्तार से कार्य योजना बनाने के लिए कहा गया है. वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग और गोबर के सफल मॉडल के बारे में दूसरे जिलों और राज्यों से पता कर उन्हें जनपद में रिप्लिकेट करने के निर्देश पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए गए हैं. इसके साथ ही साथ मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए तमाम कार्य हो रहे हैं. बुधवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने महत्वपूर्ण बैठक करते हुए कई कार्यों की समीक्षा की. साथ ही शासन के कई नए फैसलों को सही तरीके से इंप्लीमेंट करने के निर्देश दिए. इसमें आदेश के तहत रामनगर से पड़ाव के बीच गंगा के समांतर सड़क का निर्माण कराया जाना, सेवापुरी ब्लॉक को ऑर्गेनिक खेती के मॉडल के रूप में डेवलप करने के साथ ही वर्तमान निर्माणाधीन परियोजनाओं को इसी साल दिसंबर तक पूरा करने के आदेश दिए हैं.

किसानों को मिलेंगे ऑर्गेनिक खेती के लिए सर्टिफिकेट
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने आयुक्त सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप उनके संसदीय क्षेत्र में चल रहे तमाम विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने ऑर्गेनिक फार्मिंग पर जोर देते हुए सेवापुरी ब्लॉक को ऑर्गेनिक खेती में मॉडल बनाने का सुझाव दिया है. इसके लिए एफपीओ को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए गए हैं. जनपद के 17 गांवों में 70 किसान खेतों में शहद उत्पादन कर रहे हैं. इन गांव में ऑर्गेनिक खेती पर बल दिया गया है. जनपद में अब ऑर्गेनिक खेती का सर्टिफिकेशन एपीडा की ओर से दिया जाना अधिकृत किया गया है. एपीडा ने किसान को ऑर्गेनिक खेती में सर्टिफाइड भी कर दिया है.

बढ़ाना है एलईडी का इस्तेमाल
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के निर्माण को तेजी से आगे बढ़ाने के साथ ही यहां 109 किलो वाट का सौर ऊर्जा रूफटॉप लगाने की भी प्लानिंग की गई है. जनपद के समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, होटल, सरकारी कार्यालयों, वेंडर्स, घरों में एलईडी बल्ब के प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए शासन ने रिपोर्ट मांगी है. इसे जल्द तैयार करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए हैं. विद्युत विभाग ने बताया कि बिजली कनेक्शन बढ़ रहे हैं. मगर बिजली का लोड ग्रोथ गत वर्ष से स्टेबल है. इससे साफ है कि एलईडी बल्ब का उपयोग बढ़ा है.

बच्चों के लिए बनाई हैप्पी स्ट्रीट

बच्चों के लिए शहर में हैप्पी स्ट्रीट बनाई गई है. गोदौलिया से दशाश्वमेध और गोदौलिया से मैदागिन रोड को गौरव पथ के रूप में विकसित किया जा रहा है. वेंडर्स स्वनिधि योजना के लिए डेटाबेस बन चुका है. इस योजना के तहत पात्रों को आर्थिक सहायता से लाभान्वित कर आर्थिक सुदृढ़ता बनाया गया है. कमिश्नर ने वर्तमान में संचालित योजनाओं को हर हाल में इसी साल दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पर्यटन विभाग को भी दी जिम्मेदारी
पर्यटन विभाग को सीर गोवर्धन के प्रोजेक्ट की बाधाएं दूर करने के लिए कहा गया है. वाराणसी में टेंट सिटी बनाने के लिए प्रारंभिक तौर पर एक रूपरेखा बनाई गई है. इसकी विस्तार से कार्य योजना बनाने के लिए कहा गया है. वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग और गोबर के सफल मॉडल के बारे में दूसरे जिलों और राज्यों से पता कर उन्हें जनपद में रिप्लिकेट करने के निर्देश पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए गए हैं. इसके साथ ही साथ मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.