वाराणसी: चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट bf.7 ने दुनियाभर को दहशत में डाल रखा है. लोग इस नए वैरिएंट से डर रहे है. लेकिन भारत को इस बार डरने की जरूरत नहीं है. यहां के लोग सुरक्षित है. यह बातें हम नहीं बल्कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने कही है. उन्होंने दावा किया है कि, कोरोना के इस नए वैरिएंट से भारत के लोगों को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. यहां के लोगों की प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा है. इसलिए इस बार हम लोग नए वैरिएंट से सुरक्षित है.
नए वैरिएंट से नहीं है कोई खतरा
वैज्ञानिक प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने कहा कि, भारत के लोग प्राकृतिक रूप से इलाज करते हुए वैक्सीनेटेड हो चुके हैं. ऐसे में अब कोई वैरिएंट आता है, तो यहां के लोगों को नुकसान होने की संभावना नहीं है. यदि कोई ऐसा वैरिएंट हो जो पुराने सारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को खत्म कर सकता है, तो उससे ही यहां के लोगों को दिक्कत हो सकती हैं.
लगवा लें बूस्टर डोज
बूस्टर डोस के बाबत उन्होंने बताया कि, जो लोग बुजुर्ग है. बहुत बीमार हैं. या जिनको पुनः कोविड-19 होने और उससे उनके जान को खतरा है. तो ऐसे लोग ही बूस्टर डोज को लगवा लें. सभी लोगों को बूस्टर डोज लगाने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी तक की रिपोर्ट और बीते 2 सालों के अध्ययन के अनुसार कोरोना के नए वेरिएंट से हम सभी लोग सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में बच्चे की मौत पर हंगामा और तोड़फोड़, परिजनों पर FIR दर्ज