वाराणसी: बीएचयू में कला इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर कनु प्रिया को मध्य प्रदेश का सर्वोच्च सम्मान कालिदास सम्मान मिला है. उनकी कलाकृति 'ऋतुसम्हारचित्रम' को उज्जैन स्थित कालिदास अकादमी द्वारा इस सम्मान के लिए चयनित किया गया था. उन्हें सम्मान स्वरूप एक लाख रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल और एक स्मृति चिन्ह दिया गया.
यह सम्मान शास्त्रीय संगीत, रंगमंच व प्लास्टिक-कला क्षेत्र में अब तक एम.एफ. हुसैन, तैयब मेहता, वासुदेव गायतोंडे, जगदीश स्वामीनाथन, सय्यद हैदर रजा, मन्ना डे, भूपेन खककर, अकबर पद्मसी, गिरीश कर्नाड व हरि प्रसाद जैसे सरीखे हस्तियों को ही मिला है. डॉ. कनु प्रिया ने नेशनल म्यूजियम, नई दिल्ली से शिक्षा ग्रहण कर भारतीय लघु चित्रकला में नायिका चित्रण के सचित्र मूल्यों पर शोध कर के 11 वर्ष जयपुर स्थित आइआइएस यूनिवर्सिटी में कला इतिहास का अध्यापन कार्य किया.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे काशी के विद्वान