वाराणसी: प्राथमिक विद्यालयों में बच्चे अक्सर सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में उलझते देखे जाते हैं. समय-समय पर ऐसे मामले भी सामने आते रहते हैं. लेकिन अब ऐसा नही होगा. बच्चे सामान्य ज्ञान में उलझेंगे नहीं, बल्कि उन्हें समान्य ज्ञान के साथ देश के अन्य महत्वपूर्ण विषयों में भी जानकारी होगी. ऐसा इसलिए कि वाराणसी में शिक्षा विभाग ने एक अनोखी मुहिम के तहत बच्चों के सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए बाकायदा विभाग की ओर से नए प्लान के तहत स्पेशल किताब का भी निर्माण किया गया है, जो जनपद के सभी स्कूलों में बच्चों को मुहैया कराई जाएगी.
दरअसल, प्राथमिक विद्यालयों में राजनीति से जुड़े देश की महान विभूतियों, स्वच्छता और अन्य सामाजिक जानकारियों का अभाव बच्चों में देखने को मिलता है. इस अभाव के दूर करने का काम वाराणसी बेसिक शिक्षा विभाग कर रहा है. इसके तहत जनपद में पहली बार सामान्य ज्ञान को बेहतर बनाने के लिए एक बुकलेट तैयार की गई है. इस बुकलेट में बच्चों को सामान्य ज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी. जल्द ही इसे जनपद के सभी विद्यालयों में बच्चों तक उपलब्ध करा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बनारस में अब मोबाइल वैन से बच्चों के हाथ पहुंचेगी किताब, यह है नई स्कीम