ETV Bharat / state

नए साल 2021 में बदल जाएगी बनारस की सूरत, मिलेंगी कई सौगातें - वाराणसी में बैटरी संचालित बसें

यूपी के वाराणसी में नए साल में शहर की यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाए जाने के के लिए काशीवासियों को कई सौगात मिलेंगी. इसके अलावा बनारस का एक बदला हुआ स्वरूप इस साल दुनिया के सामने होगा.

नए साल 2021 में बदल जाएगी बनारस की सूरत
नए साल 2021 में बदल जाएगी बनारस की सूरत
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 1:49 AM IST

वाराणसी: नए साल में शहर की यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाए जाने के साथ ही अनेकों सड़क, फ्लाईओवर एवं पुल के रूप में बेहतर बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर का काशीवासियों को सौगात मिलेंगी. इसके अलावा बनारस का एक बदला हुआ स्वरूप इस साल दुनिया के सामने होगा. जहां सड़कें चमचमाती हुई दिखाई देंगी तो स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर हो जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर भी बनकर दुनिया के सामने आएगा और तो और सड़कों पर पहली बार इलेक्ट्रॉनिक बसें भी दौड़ेंगी.

तेजी से हो रहा काम
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि एनएचएआई 3814.14 करोड़ की लागत से कुल पांच सड़क जिनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण तथा रिंग रोड फेज-2 पैकेज-1 एवं रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 का निर्माण सम्मिलित है, निर्माणाधीन है. इनमें से एनएच-56 सुल्तानपुर- वाराणसी सेक्शन जून, 2021 तक, एनएच-233 घाघरा ब्रिज-वाराणसी सेक्शन मार्च, 2021 तक तथा एनएच-29 वाराणसी गाजीपुर सेक्शन मार्च, 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा.

वृहद पुलों को हो रहा निर्माण
सेतु निगम द्वारा आठ वृहद पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिनकी कुल लागत 338.03 करोड़ है. शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग पर प्रस्तावित सम्पार संख्या-4 पर निर्माणाधीन चार लेन उपरिगामी सेतु लागत 54.37 करोड़ दिसम्बर 2021 तक तथा सम्पार संख्या-5(सी) पर निर्माणाधीन चार लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण लागत 52.61 करोड़ को दिसम्बर, 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा.

इसके अतिरिक्त शिवपुर-फुलवरिया मार्ग पर वरुणा नदी पर सेतु का निर्माण लागत 34.65 करोड़ मार्च 2021, कोनियां घाट वरुणा नदी पर सेतु का निर्माण लागत 26.21 करोड़ मार्च 2021, सम्पार संख्या-20 स्पेशल सारनाथ तीन लेन उपरिगामी सेतु लागत 50.17 करोड़ का निर्माण कार्य फरवरी, 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है. बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर चार लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य लागत रुपये 38.10 करोड़ जून, 2021 तथा बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर वरुणा नदी पर दो लेन पुल का निर्माण कार्य लागत 19.13 करोड़ जून, 2021 में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है.

पूर्ण हो जाएंगे कई सड़क निर्माण कार्य
लोनिवि की तरफ से शिवपुर-लहरतारा-फुलवरिया चार लेन रोड लागत 166.14 करोड़ का निर्माण दिसम्बर 2021 तक प्रस्तावित है. पंचकोशी परिक्रमा मार्ग चितईपुर-जंसा-कपिलधारा लागत 97.03 करोड़ तथा अमरा चैराहा से भिखारीपुर तिराहे तक 4.50 किमी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत 29.87 करोड़ को मार्च, 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है. झोम की मड़ई से नारायणपुर मार्ग लागत 2.44 करोड़ पीएमजीएसवाई योजनान्तर्गत निर्माणाधीन है, जो फरवरी 2021 तक पूर्ण हो जायेगा.

बाबा धाम होगा तैयार, सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था
इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर का विस्तारीकरण कार्य लागत 345.27 करोड़ को अगस्त, 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित हैं. 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुर्वेदिक चिकित्सालय, भदरासी लागत 6.41 करोड़ का निर्माण कार्य फरवरी 2021 तक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सारनाथ लागत 6.81 करोड़ का निर्माण कार्य अक्टूबर 2021 तक तथा 50 शैय्यायुक्त महिला चिकित्सालय, पाण्डेयपुर लागत 21.88 करोड़ अनावासीय भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है.

भारत-जापान की दोस्ती की मिसाल बनेगा रुद्राक्ष
केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय सहयोग एवं कनवेन्शन सेंटर (रुद्राक्ष) लागत 186 करोड़ रुपये मार्च 2021, दोपहिया बहुमंजिला पार्किग गोदौलिया लागत 19.55 करोड़ रुपये मार्च 2021 तक, अन्तर्विश्वविद्यालयीय शिक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र बीएचयू लागत 107 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य सितम्बर 2021, 80 शिक्षकों हेतु आवासीय फ्लैट बीएचयू लागत 60.63 करोड़ रुपये जून 2021, 160 आवासीय फ्लैट जोधपुर कॉलोनी, बीएचयू लागत 121.26 करोड़ अगस्त 2021, मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर, बीएचयू में डाक्टर हास्टल, नर्स हास्टल तथा धर्मशाला निर्माण लागत 130 करोड़ जून 2021 तथा डबल सीटेड 200 कक्ष बालिका हॉस्टल बीएचयू लागत 28.78 करोड़ जुलाई 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित हैं. अन्य महत्वपूर्ण भवन निर्माण कार्यों में व्यावसायिक शिक्षा हेतु आईटीआई भवनों का निर्माण कार्य 2.75 करोड़ मार्च 2021 तक तथा जिला न्यायालय में 16 कक्षीय न्यायालय भवन (जी 8) का निर्माण कार्य लागत 39.74 करोड़, जनवरी 2021 में पूर्ण हो जायेगा.

बैटरी संचालित बसें दौड़ेगी सड़क पर
विद्युत संचालित बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन लागत 21.63 करोड़ रुपये जून 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित हैं. सर्किट हाउस कैम्पस में अण्डरग्राउण्ड पार्किंग लागत 19.16 करोड़ का निर्माण कार्य अप्रैल 2021 तक किया जाना प्रस्तावित है. सिंधौरा पुलिस स्टेशन में आवासीय भवन लागत 5.23 करोड़ का निर्माण कार्य नवम्बर 2021 तक किया जाना प्रस्तावित है. पर्यटन विकास हेतु अस्सी घाट से राजघाट तक क्रूज वोट संचालन का कार्य लागत 10.71 करोड़, जनवरी 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है. प्रसाद योजना फेज-2 अन्तर्गत गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पयर्टन विकास कार्य लागत 10.77 करोड़ जनवरी 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है. रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य लागत आठ करोड़ जनवरी 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है.

वाराणसी: नए साल में शहर की यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाए जाने के साथ ही अनेकों सड़क, फ्लाईओवर एवं पुल के रूप में बेहतर बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर का काशीवासियों को सौगात मिलेंगी. इसके अलावा बनारस का एक बदला हुआ स्वरूप इस साल दुनिया के सामने होगा. जहां सड़कें चमचमाती हुई दिखाई देंगी तो स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर हो जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर भी बनकर दुनिया के सामने आएगा और तो और सड़कों पर पहली बार इलेक्ट्रॉनिक बसें भी दौड़ेंगी.

तेजी से हो रहा काम
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि एनएचएआई 3814.14 करोड़ की लागत से कुल पांच सड़क जिनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण तथा रिंग रोड फेज-2 पैकेज-1 एवं रिंग रोड फेज-2 पैकेज-2 का निर्माण सम्मिलित है, निर्माणाधीन है. इनमें से एनएच-56 सुल्तानपुर- वाराणसी सेक्शन जून, 2021 तक, एनएच-233 घाघरा ब्रिज-वाराणसी सेक्शन मार्च, 2021 तक तथा एनएच-29 वाराणसी गाजीपुर सेक्शन मार्च, 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा.

वृहद पुलों को हो रहा निर्माण
सेतु निगम द्वारा आठ वृहद पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिनकी कुल लागत 338.03 करोड़ है. शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग पर प्रस्तावित सम्पार संख्या-4 पर निर्माणाधीन चार लेन उपरिगामी सेतु लागत 54.37 करोड़ दिसम्बर 2021 तक तथा सम्पार संख्या-5(सी) पर निर्माणाधीन चार लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण लागत 52.61 करोड़ को दिसम्बर, 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा.

इसके अतिरिक्त शिवपुर-फुलवरिया मार्ग पर वरुणा नदी पर सेतु का निर्माण लागत 34.65 करोड़ मार्च 2021, कोनियां घाट वरुणा नदी पर सेतु का निर्माण लागत 26.21 करोड़ मार्च 2021, सम्पार संख्या-20 स्पेशल सारनाथ तीन लेन उपरिगामी सेतु लागत 50.17 करोड़ का निर्माण कार्य फरवरी, 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है. बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर चार लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य लागत रुपये 38.10 करोड़ जून, 2021 तथा बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर वरुणा नदी पर दो लेन पुल का निर्माण कार्य लागत 19.13 करोड़ जून, 2021 में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है.

पूर्ण हो जाएंगे कई सड़क निर्माण कार्य
लोनिवि की तरफ से शिवपुर-लहरतारा-फुलवरिया चार लेन रोड लागत 166.14 करोड़ का निर्माण दिसम्बर 2021 तक प्रस्तावित है. पंचकोशी परिक्रमा मार्ग चितईपुर-जंसा-कपिलधारा लागत 97.03 करोड़ तथा अमरा चैराहा से भिखारीपुर तिराहे तक 4.50 किमी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत 29.87 करोड़ को मार्च, 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है. झोम की मड़ई से नारायणपुर मार्ग लागत 2.44 करोड़ पीएमजीएसवाई योजनान्तर्गत निर्माणाधीन है, जो फरवरी 2021 तक पूर्ण हो जायेगा.

बाबा धाम होगा तैयार, सुधरेगी स्वास्थ्य व्यवस्था
इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर का विस्तारीकरण कार्य लागत 345.27 करोड़ को अगस्त, 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित हैं. 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुर्वेदिक चिकित्सालय, भदरासी लागत 6.41 करोड़ का निर्माण कार्य फरवरी 2021 तक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सारनाथ लागत 6.81 करोड़ का निर्माण कार्य अक्टूबर 2021 तक तथा 50 शैय्यायुक्त महिला चिकित्सालय, पाण्डेयपुर लागत 21.88 करोड़ अनावासीय भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है.

भारत-जापान की दोस्ती की मिसाल बनेगा रुद्राक्ष
केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा अंतराष्ट्रीय सहयोग एवं कनवेन्शन सेंटर (रुद्राक्ष) लागत 186 करोड़ रुपये मार्च 2021, दोपहिया बहुमंजिला पार्किग गोदौलिया लागत 19.55 करोड़ रुपये मार्च 2021 तक, अन्तर्विश्वविद्यालयीय शिक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र बीएचयू लागत 107 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य सितम्बर 2021, 80 शिक्षकों हेतु आवासीय फ्लैट बीएचयू लागत 60.63 करोड़ रुपये जून 2021, 160 आवासीय फ्लैट जोधपुर कॉलोनी, बीएचयू लागत 121.26 करोड़ अगस्त 2021, मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर, बीएचयू में डाक्टर हास्टल, नर्स हास्टल तथा धर्मशाला निर्माण लागत 130 करोड़ जून 2021 तथा डबल सीटेड 200 कक्ष बालिका हॉस्टल बीएचयू लागत 28.78 करोड़ जुलाई 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित हैं. अन्य महत्वपूर्ण भवन निर्माण कार्यों में व्यावसायिक शिक्षा हेतु आईटीआई भवनों का निर्माण कार्य 2.75 करोड़ मार्च 2021 तक तथा जिला न्यायालय में 16 कक्षीय न्यायालय भवन (जी 8) का निर्माण कार्य लागत 39.74 करोड़, जनवरी 2021 में पूर्ण हो जायेगा.

बैटरी संचालित बसें दौड़ेगी सड़क पर
विद्युत संचालित बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन लागत 21.63 करोड़ रुपये जून 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित हैं. सर्किट हाउस कैम्पस में अण्डरग्राउण्ड पार्किंग लागत 19.16 करोड़ का निर्माण कार्य अप्रैल 2021 तक किया जाना प्रस्तावित है. सिंधौरा पुलिस स्टेशन में आवासीय भवन लागत 5.23 करोड़ का निर्माण कार्य नवम्बर 2021 तक किया जाना प्रस्तावित है. पर्यटन विकास हेतु अस्सी घाट से राजघाट तक क्रूज वोट संचालन का कार्य लागत 10.71 करोड़, जनवरी 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है. प्रसाद योजना फेज-2 अन्तर्गत गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पयर्टन विकास कार्य लागत 10.77 करोड़ जनवरी 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है. रामेश्वर में पर्यटन विकास कार्य लागत आठ करोड़ जनवरी 2021 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.