वाराणसी : जिले के आदर्श ब्लॉक सेवापुरी विकास खंड के 32 केंद्रों पर सुपोषण मेले का आयोजन किया गया. जिसमें गर्भवती महिलाओं, बच्चों, युवतियों और महिलाओं को सुपोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
आप को बता दें कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित सुपोषण मेले में गर्भवती महिलाओं और 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया. साथ ही किशोरियों को आयरन की गोली दी गई. हरी सब्जी और फल खाने से क्या फायदा होते हैं इसके बारे में महिलाओं और किशोरियों को विस्तृत जानकारी दी गई. इस सुपोषण मेला के प्रभारी सेवापुरी के चिकित्सा अधिकारी थे. जिनकी देख रेख में यह आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेवापुरी क्षेत्र की बाल विकास परियोजना की मुख्य सेविका विजया देवी, महिला स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थीं.