ETV Bharat / state

साढ़े तीन साल प्रदेश बना उत्तम प्रदेशः सौरभ श्रीवास्तव

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 2:55 AM IST

वाराणसी में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

वाराणसी में मनाया गया यूपी दिवस
वाराणसी में मनाया गया यूपी दिवस

वाराणसीः जिले के बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल के हॉल में "उत्तर प्रदेश दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस" के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व सांस्कृतिक संस्थाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.

वाराणसी में मनाया गया उत्तर प्रदेश दिसव.
वाराणसी में मनाया गया उत्तर प्रदेश दिसव.
अधिकारियों को सम्मानित किया गया
गंगा के श्रृंखलाबद्ध 84 घाटों पर हुए भव्य देव दीपावली एवं इस अवसर पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेतृत्व एवं सहयोग के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण राहुल पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी के साथ-साथ विभागों के 81 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक कैलाशनाथ सोनकर, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

प्रदेश विकास में स्थापित हो रहे विकास के कीर्तिमान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि साढ़े तीन साल पूर्व उत्तर प्रदेश की क्या स्थिति थी वह लोगों से छिपा नहीं है और लोगों ने अपनी आंखों से उसे देखा और महसूस किया है. योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए कामयाबी की रोज- रोजाना नित्य नये रिकॉर्ड बना रहा है. उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है.

महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा ब्रह्मास्त्र
विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के साथ ही महिला सशक्तिकरण के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन एक शुभ संयोग है. जिस समाज में महिलाओं का सम्मान होता है वह समाज, प्रदेश, देश बहुत तेजी से विकास करता है. इस अवसर पर उन्होंने वन नेशन वन एजुकेशन की आवश्यकता पर भी विशेष जोर दिया. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा को ब्रह्मास्त्र बताया.

लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, कोविड काल के दौरान लोगों को अपने-अपने घरों को सुरक्षित पहुंचाने में के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना स्वीकृति पत्र सौंपा गया. इसके अलावा उद्यान विभाग की ओर से 5 किसानों को ट्रैक्टर अनुदान के रूप में डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में अनुदान धनराशि का स्थानांतरण प्रमाण पत्र, एनआरएलएम के 5 महिला समूह को अनुदान धनराशि की सीसी स्वीकृति पत्र, अनेको लोगों को राशन कार्ड, कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहन प्रशस्ति पत्र, आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण, डेयरी विकास के अंतर्गत अनुदान धनराशि तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.


वाराणसीः जिले के बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल के हॉल में "उत्तर प्रदेश दिवस व राष्ट्रीय बालिका दिवस" के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व सांस्कृतिक संस्थाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.

वाराणसी में मनाया गया उत्तर प्रदेश दिसव.
वाराणसी में मनाया गया उत्तर प्रदेश दिसव.
अधिकारियों को सम्मानित किया गया
गंगा के श्रृंखलाबद्ध 84 घाटों पर हुए भव्य देव दीपावली एवं इस अवसर पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेतृत्व एवं सहयोग के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण राहुल पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी के साथ-साथ विभागों के 81 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक कैलाशनाथ सोनकर, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

प्रदेश विकास में स्थापित हो रहे विकास के कीर्तिमान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि साढ़े तीन साल पूर्व उत्तर प्रदेश की क्या स्थिति थी वह लोगों से छिपा नहीं है और लोगों ने अपनी आंखों से उसे देखा और महसूस किया है. योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए कामयाबी की रोज- रोजाना नित्य नये रिकॉर्ड बना रहा है. उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है.

महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा ब्रह्मास्त्र
विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के साथ ही महिला सशक्तिकरण के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन एक शुभ संयोग है. जिस समाज में महिलाओं का सम्मान होता है वह समाज, प्रदेश, देश बहुत तेजी से विकास करता है. इस अवसर पर उन्होंने वन नेशन वन एजुकेशन की आवश्यकता पर भी विशेष जोर दिया. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा को ब्रह्मास्त्र बताया.

लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, कोविड काल के दौरान लोगों को अपने-अपने घरों को सुरक्षित पहुंचाने में के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना स्वीकृति पत्र सौंपा गया. इसके अलावा उद्यान विभाग की ओर से 5 किसानों को ट्रैक्टर अनुदान के रूप में डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में अनुदान धनराशि का स्थानांतरण प्रमाण पत्र, एनआरएलएम के 5 महिला समूह को अनुदान धनराशि की सीसी स्वीकृति पत्र, अनेको लोगों को राशन कार्ड, कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहन प्रशस्ति पत्र, आयुष्मान भारत के अंतर्गत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण, डेयरी विकास के अंतर्गत अनुदान धनराशि तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.