ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात होंगे अंडर वॉटर ड्रोन - UNDERWATER DRONE IN MAHAKUMBH

24 घंटे पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी करने में सक्षम

महाकुंभ 2025 में तैनात किए गए अंडर वॉटर ड्रोन.
महाकुंभ 2025 में तैनात किए गए अंडर वॉटर ड्रोन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 6:14 PM IST

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी में स्नान के दौरान या किसी तरह की हादसा होने पर डूब रहे व्यक्ति को आसानी से बचाया जा सकेगा. महाकुम्भ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया गया है, जो 24 घंटे पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी करने में सक्षम हैं. सबसे खास बात यह है कि यह अंडर वॉटर ड्रोन अंधेरे में भी कारगर ढंग से काम करेगा. यह पानी के नीचे 100 मीटर गहराई तक टोह लेने में सक्षम है.

महाकुंभ 2025 में तैनात किए गए अंडर वॉटर ड्रोन. (Video Credit; ETV Bharat)

सीएम निर्देश पर प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी जोन, प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बुधवार को बेहद तेज गति से और असीमित दूरी तक पानी के अंदर काम करने वाले इस ड्रोन को लॉन्च किया. उन्होंने इस ड्रोन की खासियत और महाकुम्भ में इसकी आवश्यकता के विषय में जानकारी दी. बताया कि यह ड्रोन 100 मीटर गहराई तक जाकर हर गतिविधि की रिपोर्ट आईट्रिपलसी तक पहुंचाएंगे. इसे असीमित दूरी तक ऑपरेट किया जा सकता है. पानी के अंदर कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि या घटना को लेकर यह सटीक जानकारी देगा, जिसके धर पर तुरंत जरूरी कदम उठाए जा सकेंगे.

महाकुंभ 2025 के लिए पीएसी के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर काम कर रही हैं. जिसमें बाकायदा हर श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. यहां 700 झंडे लगी नावों पर 24 घंटे पीएसी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे. इसी क्रम में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर रिमोट लाइफ बॉय तैनात किए जा रहे हैं, जो पलक झपकते कहीं भी पहुंचने में सक्षम हैं.

यह भी पढ़ें : गुरु के सानिध्य के बाद ही शुरू होती है शिक्षा-दीक्षा, जानिए क्या है श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े का इतिहास और परंपरा? - MAHAKUMBH 2025

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी में स्नान के दौरान या किसी तरह की हादसा होने पर डूब रहे व्यक्ति को आसानी से बचाया जा सकेगा. महाकुम्भ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया गया है, जो 24 घंटे पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी करने में सक्षम हैं. सबसे खास बात यह है कि यह अंडर वॉटर ड्रोन अंधेरे में भी कारगर ढंग से काम करेगा. यह पानी के नीचे 100 मीटर गहराई तक टोह लेने में सक्षम है.

महाकुंभ 2025 में तैनात किए गए अंडर वॉटर ड्रोन. (Video Credit; ETV Bharat)

सीएम निर्देश पर प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी जोन, प्रयागराज डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बुधवार को बेहद तेज गति से और असीमित दूरी तक पानी के अंदर काम करने वाले इस ड्रोन को लॉन्च किया. उन्होंने इस ड्रोन की खासियत और महाकुम्भ में इसकी आवश्यकता के विषय में जानकारी दी. बताया कि यह ड्रोन 100 मीटर गहराई तक जाकर हर गतिविधि की रिपोर्ट आईट्रिपलसी तक पहुंचाएंगे. इसे असीमित दूरी तक ऑपरेट किया जा सकता है. पानी के अंदर कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि या घटना को लेकर यह सटीक जानकारी देगा, जिसके धर पर तुरंत जरूरी कदम उठाए जा सकेंगे.

महाकुंभ 2025 के लिए पीएसी के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर काम कर रही हैं. जिसमें बाकायदा हर श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. यहां 700 झंडे लगी नावों पर 24 घंटे पीएसी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे. इसी क्रम में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर रिमोट लाइफ बॉय तैनात किए जा रहे हैं, जो पलक झपकते कहीं भी पहुंचने में सक्षम हैं.

यह भी पढ़ें : गुरु के सानिध्य के बाद ही शुरू होती है शिक्षा-दीक्षा, जानिए क्या है श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े का इतिहास और परंपरा? - MAHAKUMBH 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.