ETV Bharat / state

2024 में अपराधियों पर टूटा यूपी पुलिस का कहर; 33 अपराधी हुए ढेर, बिहार के 4 कुख्यात भी मारे गए - YEAR ENDER 2024

YEAR ENDER 2024; सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी पुलिस लगातार अपराधियों पर कर रही कार्रवाई, जानिए इस साल कितने अपराधी रडार पर आए

उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर जारी.
उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर जारी. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

लखनऊ: वर्ष 2024 के खत्म होने से महज कुछ दिन पहले ही यूपी पुलिस ने पांच कुख्यातों को एनकाउंटर में ढेर कर साफ सन्देश दिया कि साल भले ही बदल रहा है लेकिन अपराध के प्रति पॉलिसी नही बदलेगी.आइये जानते हैं कि वर्ष 2024 में अपराधियों पर यूपी पुलिस किस कदर कहर बन कर टूटी और कितनों को एनकाउंटर में ढेर किया.

यूपी में 2024 में 700 एनकाउंटर.
यूपी में 2024 में 700 एनकाउंटर. (ETV Bharat Gfx)
2024 की शुरुआत हुई, लोग नये साल में अपने-अपने नये विजन की तैयारियों में जुटे थे. उस समय यूपी पुलिस वर्ष 2017 से शुरू हुई अपराधियों पर कार्रवाई को आगे बढ़ाने में लगी थी. वर्ष 2024 का पहला एनकाउंटर 4 जनवरी को सुल्तानपुर में किया गया. जिसमे गोरखपुर का एक लाख इनामी माफिया और शार्प शूटर विनोद कुमार उपाध्याय एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया.
यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में 33 अपराधियों को किया ढेर.
यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में 33 अपराधियों को किया ढेर. (ETV Bharat Gfx)

मारे गए विनोद उपाध्याय ने गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती और लखनऊ समेत कई जिलों में दर्जनों हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया था. उस पर 35 मुकदमे दर्ज थे. नए वर्ष की शुरुवात एक लाख इनामी बदमाश के एनकाउंटर से हुई जिसके बाद एक के बाद एक यूपी पुलिस ने 2024 में 33 अपराधियों को ढेर कर दिया.

डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक, यूपी में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसी पर यूपी पुलिस कार्य कर रही है. अब अपराधी अपराध भी करेंगे और पुलिस पर फायर भी झोकेंगे तो पुलिस जवाबी कार्रवाई करेगी ही. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध करने वालों को जड़ से उखाड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. इतना ही नहीं जो अपराधी जेल में बंद है उनके खिलाफ भी प्रभावी पैरवी कर कोर्ट से सजा दिलवाई जा रही है.

बेइंतिहा दर्द दे गए ये हादसे; यूपी की तीन घटनाएं जो इतिहास के लिए बन गए काला अध्याय

लखनऊ: वर्ष 2024 के खत्म होने से महज कुछ दिन पहले ही यूपी पुलिस ने पांच कुख्यातों को एनकाउंटर में ढेर कर साफ सन्देश दिया कि साल भले ही बदल रहा है लेकिन अपराध के प्रति पॉलिसी नही बदलेगी.आइये जानते हैं कि वर्ष 2024 में अपराधियों पर यूपी पुलिस किस कदर कहर बन कर टूटी और कितनों को एनकाउंटर में ढेर किया.

यूपी में 2024 में 700 एनकाउंटर.
यूपी में 2024 में 700 एनकाउंटर. (ETV Bharat Gfx)
2024 की शुरुआत हुई, लोग नये साल में अपने-अपने नये विजन की तैयारियों में जुटे थे. उस समय यूपी पुलिस वर्ष 2017 से शुरू हुई अपराधियों पर कार्रवाई को आगे बढ़ाने में लगी थी. वर्ष 2024 का पहला एनकाउंटर 4 जनवरी को सुल्तानपुर में किया गया. जिसमे गोरखपुर का एक लाख इनामी माफिया और शार्प शूटर विनोद कुमार उपाध्याय एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया.
यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में 33 अपराधियों को किया ढेर.
यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में 33 अपराधियों को किया ढेर. (ETV Bharat Gfx)

मारे गए विनोद उपाध्याय ने गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती और लखनऊ समेत कई जिलों में दर्जनों हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया था. उस पर 35 मुकदमे दर्ज थे. नए वर्ष की शुरुवात एक लाख इनामी बदमाश के एनकाउंटर से हुई जिसके बाद एक के बाद एक यूपी पुलिस ने 2024 में 33 अपराधियों को ढेर कर दिया.

डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक, यूपी में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसी पर यूपी पुलिस कार्य कर रही है. अब अपराधी अपराध भी करेंगे और पुलिस पर फायर भी झोकेंगे तो पुलिस जवाबी कार्रवाई करेगी ही. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध करने वालों को जड़ से उखाड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. इतना ही नहीं जो अपराधी जेल में बंद है उनके खिलाफ भी प्रभावी पैरवी कर कोर्ट से सजा दिलवाई जा रही है.

बेइंतिहा दर्द दे गए ये हादसे; यूपी की तीन घटनाएं जो इतिहास के लिए बन गए काला अध्याय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.