वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में प्लास्टिक के प्रयोग न करने की मुहिम छेड़ रखी है. ऐसे में उन्हीं के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय बीएचयू में उनके सपने को तार-तार कर दिया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103 वीं जयंती समारोह में अतिथियों के रिफ्रेशमेंट के लिए प्लास्टिक के गिलास का प्रयोग हुआ.
कार्यक्रम पानी पीने के लिए प्लास्टिक के ग्लास का किया गया प्रयोग
- बीएचयू के महामना सभागार मालवीय मूल्य अनुसंधान केंद्र दीनदयाल पीठ द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय 103 वी जयंती का आयोजन किया गया.
- इसमें महामहिम राजस्थान कलराज मिश्र मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
- वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएचयू कुलगुरू बीके शुक्ला ने किया.
- इस कार्यक्रम में पानी पीने के लिए प्लास्टिक के ग्लास का प्रयोग किया गया.
- नगर निगम से प्लास्टिक को लेकर मुहिम छेड़ रखी है.
- इसका प्रयोग करने वाले दुकानदारों से लेकर आम जनता को भी भारी भरकम जुर्माना नगर निगम द्वारा वसूला जा रहा है.
- ऐसे में तस्वीर सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा करता है.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान अपने आप को खोखला महसूस कर रहा है: कलराज मिश्र
जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्लास्टिक प्रयोग के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि इस का प्रयोग न किया जाए. वहीं विश्वविद्यालय के ऐसे कार्यक्रम में जहां मुख्य अतिथि एवं राज्यपाल राजस्थान के मौजूद है. ऐसे में यहां पर पानी पीने के लिए प्लास्टिक के गिलास रखा गया है. जिससे वहां काफी कचरा भी फैला हुआ है. दुख की बात यह है कि जहां प्लास्टिक का हर जगह बहिष्कार किया जा रहा है. वहां विश्वविद्यालय के ऐसे ऑफिसर प्रोग्राम इसका प्रयोग किया जा रहा है यह दुखद है.
-सुशांत राय,छात्र