ETV Bharat / state

विपक्ष हताश और निराश है, दो जीरो मिलकर भी जीरो रहेंगे: आशुतोष टंडन - आशुतोष टंडन ने सोनिया गांधी पर साधा निशाना

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन विकास खंडों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के लिए गुरुवार को वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा, साथ ही कई मुद्दों पर अपने विचार भी रखे.

आशुतोष टंडन
आशुतोष टंडन
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 6:04 PM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन आज यानि गुरुवार को वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दो विकास खंडों के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. वाराणसी शहर में हो रहे विकास कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया. साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए तंज भी कसा.

नगर विकास मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस वक्त विपक्ष हताश और निराश है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. वहीं सोनि‍या गांधी और ममता बनर्जी की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि देश की जनता का विश्वास और भरोसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन

चुनावी मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष मिलकर चुनाव लड़े या अलग-अलग लड़े, इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. दो जीरो मिलकर भी जीरो ही रहेंगे. वहीं पेगासस मामले को लेकर मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि‍ ये कोई मुद्दा है ही नहीं. पूरा मामला कपोल कल्पित है. एक झूठ को बार-बार कहने से वह सत्य नहीं हो जाता.

इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए उन्होंने हड़ताली एंबुलेंस कर्मचारि‍यों को सख्‍त हि‍दायत भी दी है. उन्होंने कहा कि जितनी सरकारी सेवाएं है वो चुस्त-दुरुस्त रहेंगी. अगर कोई भी उन सेवाओं में बाधा डालेगा उस पर निश्चित ही कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं कोई चिंता की बात नहीं है.

इसे भी पढे़ं- बड़ा फैसला : मेडिकल कॉलेज में ओबीसी को 27 % और सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को 10 % आरक्षण

वाराणसी शहर के विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है. विकास चलता रहता है. उन्होंने कहा कि जनप्राधिनिधियों का यह दायित्व है कि उसका निरीक्षण करते रहें. जो शासन की कल्याणकारी योजनाएं हैं, उसका लाभ पात्र लाभार्थियों को मिलता रहे. वहीं उन्होंने वाराणसी में जलजमाव की समस्या पर कहा कि पिछले वर्षों के मुकाबले जलजमाव में बहुत कमी आई है. हम निरंतर इसके लिए प्रयासरत हैं और आने वाले समय में इस समस्या को पूरी तरह से हल किया जाएगा.

वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन आज यानि गुरुवार को वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दो विकास खंडों के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. वाराणसी शहर में हो रहे विकास कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया. साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए तंज भी कसा.

नगर विकास मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस वक्त विपक्ष हताश और निराश है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. वहीं सोनि‍या गांधी और ममता बनर्जी की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि देश की जनता का विश्वास और भरोसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन

चुनावी मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष मिलकर चुनाव लड़े या अलग-अलग लड़े, इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. दो जीरो मिलकर भी जीरो ही रहेंगे. वहीं पेगासस मामले को लेकर मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि‍ ये कोई मुद्दा है ही नहीं. पूरा मामला कपोल कल्पित है. एक झूठ को बार-बार कहने से वह सत्य नहीं हो जाता.

इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए उन्होंने हड़ताली एंबुलेंस कर्मचारि‍यों को सख्‍त हि‍दायत भी दी है. उन्होंने कहा कि जितनी सरकारी सेवाएं है वो चुस्त-दुरुस्त रहेंगी. अगर कोई भी उन सेवाओं में बाधा डालेगा उस पर निश्चित ही कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं कोई चिंता की बात नहीं है.

इसे भी पढे़ं- बड़ा फैसला : मेडिकल कॉलेज में ओबीसी को 27 % और सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को 10 % आरक्षण

वाराणसी शहर के विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है. विकास चलता रहता है. उन्होंने कहा कि जनप्राधिनिधियों का यह दायित्व है कि उसका निरीक्षण करते रहें. जो शासन की कल्याणकारी योजनाएं हैं, उसका लाभ पात्र लाभार्थियों को मिलता रहे. वहीं उन्होंने वाराणसी में जलजमाव की समस्या पर कहा कि पिछले वर्षों के मुकाबले जलजमाव में बहुत कमी आई है. हम निरंतर इसके लिए प्रयासरत हैं और आने वाले समय में इस समस्या को पूरी तरह से हल किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.