वाराणसी: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित यूपी पीसीएस 2022 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है. बड़ी बात यह है कि इस परीक्षा में जहां पूरे प्रदेश 364 युवा सफल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भी तीन युवाओं ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. बड़ी बात यह है कि यह तीनों युवा वाराणसी की एक ही ब्लॉक के निवासी है.
जी हां, यूपी पीसीएस 2022 की परीक्षा में वाराणसी के चोलापुर ब्लॉक के तीन अलग-अलग गांव से काशी के 3 होनहारों ने बनारस का नाम रोशन किया है. बता दें कि, इन तीनों युवाओं में एक युवा डिप्टी एसपी, दूसरा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, तो तीसरा जिला विकलांग अधिकारी के पद पर चयनित हुआ है.
एक ब्लॉक के तीन युवा बने अधिकारी: बतातें चलें कि इन तीनों युवाओं का नाम ऋषभ यादव, कृष्ण कुमार यादव और विजय कुमार यादव हैं. बड़ी बात यह है कि ऋषभ और विजय कुमार दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एक ही कॉलेज दीपराज इंटर कॉलेज से की है. उसके बाद विजय कुमार ने अपनी आगे की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय से की थी. वहीं चोलापुर ब्लॉक के लश्करपुर के कृष्ण यादव भी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं. एक ही ब्लॉक के 3 युवाओं ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसे लेकर के पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
364 अभ्यर्थी हुए सफल: उत्तर प्रदेश की पीसीएस की परीक्षा में कुल 364 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. यह 364 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग कुल 67 जिलों के हैं. इसके साथ ही अन्य 30 अभ्यर्थी अन्य राज्यों से भी चयनित किए गए हैं. खास बात यह है कि रिजल्ट में टॉप टेन अभ्यार्थियों में 8 बेटियां शामिल हैं. इन्होंने अपनी मेहनत से प्रदेश का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें- पेशी के दौरान लखनऊ में कोर्ट से हत्या का आरोपी फरार, पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज