वाराणसी: प्रदेशभर में बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 1 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया है. शहर के 3 पीएचसी पर अभिभावक बच्चों को वैक्सीन लगवाने पहुंचे. वहीं, जिले में तीनों केंद्रों पर करीब 83 हजार वैक्सीन पहुंचा दी गई है.
राज्यभर में बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए वाराणसी के 3 पीएचसी पर बच्चों के वैक्सीनेशन की पूरी तैयार कर ली गई है. टीकाकरण के पहले स्टेज में करीब 1 लाख 75 हजार डोज का टारगेट रखा गया है. तीन केंद्रों पर भारी संख्या में बच्चे अपने माता-पिता के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे.
बेरहम मां की हैवानियत, नवजात के साथ किया ऐसा कि जानकर आपकी रूह कांप जाएगी
जिला प्रतिरक्षा अधिकारी डॉ वीएस राय ने बताया कि पहले स्टेज में करीब 1 लाख 75 हजार वैक्सीनेशन के टारगेट को पूरा करना है. तभी टीकाकरण का यह अभियान सफल होगा. इसके लिए करीब 83 हजार वैक्सीन वाराणसी पहुंचा दी गई है. वहीं, त्योहार के चलते 3 दिन की छुट्टी के बाद इस अभियान को तेजी से पूरा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप