ETV Bharat / state

शासन का आदेश, बसवार घटना की होगी मजिस्ट्रेटी जांच

प्रयागराज में चार फरवरी को हुई बसवारी घटना पर अब यूपी सरकार जाग गई है. शनिवार को प्रयागराज पहुंचे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थन नाथ सिंह ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी. दस दिन में जांच पूरी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

प्रयागराज पहुंचे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह.
प्रयागराज पहुंचे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह.
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:58 PM IST

प्रयागराज: शहर के बसवार गांव में नाविकों की नाव तोड़ने और मारपीट करने के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया गया है. दस दिन में जांच पूरी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही घटना के प्रारंभिक दोषी पुलिस वालों को लाइनहाजिर किया जाएगा, जबकि नाविकों के ऊपर दर्ज गैंगस्टर के मामलों की भी पुलिस जांच कर उन्हें वापस लेगी.

बसवार में निषाद समस्या समाधान समारोह
बसवार गांव में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह गांव पहुंचे थे. जहां पर सरकार की तरफ से निषाद समस्या समाधान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के मंच पर पहुंचकर ग्रामीणों ने बसवार गांव में चार फरवरी को हुई घटना को विस्तार से सुनाया. अपनी पीड़ा बताते हुए निषाद समाज के लोगों ने मंच पर बैठे नेताओं और अफसरों को खूब खरी-खोटी भी सुनाई.

मंच पर पहुंचे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की कई घोषणाएं
बसवार गांव में नाविक समाज की समस्याओं को विस्तार से सुनने के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंच से कई एलान किए. उन्होंने कहा कि बसवार गांव में हुई घटना कि निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों को सजा दी जाएगी. बसवार घटनी की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के लिए सरकार ने आदेश दे दिया है. 10 दिन में जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा इस घटना में जिन पुलिसवालों पर आरोप लगे हैं, उन्हें भी लाइनहाजिर किया जाएगा. कहा कि बसवार के जिन नाविकों पर गैंगस्टर एक्ट का जबरन केस दर्ज किया गया है, उनकी जांच कराकर केस वापस लेने की भी कार्रवाई की जाएगी. बसवार गांव तक जाने वाली ऊबड़-खाबड़ सड़क को बनाकर दुरुस्त करने का भी दावा किया है.

इसे भी पढ़ें : प्रियंका के बसवार पहुंचने से पहले शुरू हुआ नाव मरम्मत का कार्य

क्या था मामला
बसवार गांव में 4 फरवरी को दबिश देने गई पुलिस और नाविकों के बीच झड़प हुई थी. उस दौरान पुलिसवालों ने न सिर्फ नाविकों के साथ मारपीट की थी, बल्कि उनकी नावों में भी जमकर तोड़फोड़ की थी. घटना की जानकारी पर निषाद समुदाय को साधने के लिए राजनीति तेज हो गई. जिसके बाद समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गांव में पहुंचा. वहीं , 21 फरवरी को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी बसवार गांव पहुंचकर नाविकों से मिलीं और उनको इंसाफ दिलाने का वादा किया. इस मामले में अब उत्तर प्रदेश सरकार भी जाग गई है. सरकार ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

अवैध खनन माफियाओं की बनेगी लिस्ट
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अवैध बालू खनन के धंधे में लिप्त खनन कारोबारियों की लिस्ट बनाई जाएगी. उनकी जांच कर अवैध रूप से बालू खनन का कारोबार करने वाले खनन कारोबारियों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करेगी. माफिया के साथ-साथ अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग दिखावा करते हैं. कांग्रेस के राज में ही एनजीटी लागू हुआ था. एनजीटी के फैसलों के खिलाफ यूपी सरकार भी कानूनी लड़ाई लड़ रही है. अगर कांग्रेस के राज में एनजीटी लागू नहीं होता तो आज नाविक समाज के सामने इस तरह की समस्या नहीं होती. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राज में कई ऐसे कानून बने हैं, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

आज जुटी नेताओं और अफसरों की भीड़
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ शनिवार को बसवार गांव में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के साथ ही पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, आईजी केपी सिंह और एसएसपी डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी बसवार गांव कार्यक्रम में शामिल थे. इस दौरान सभी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण का आश्वासन दिया.

प्रयागराज: शहर के बसवार गांव में नाविकों की नाव तोड़ने और मारपीट करने के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया गया है. दस दिन में जांच पूरी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही घटना के प्रारंभिक दोषी पुलिस वालों को लाइनहाजिर किया जाएगा, जबकि नाविकों के ऊपर दर्ज गैंगस्टर के मामलों की भी पुलिस जांच कर उन्हें वापस लेगी.

बसवार में निषाद समस्या समाधान समारोह
बसवार गांव में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह गांव पहुंचे थे. जहां पर सरकार की तरफ से निषाद समस्या समाधान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के मंच पर पहुंचकर ग्रामीणों ने बसवार गांव में चार फरवरी को हुई घटना को विस्तार से सुनाया. अपनी पीड़ा बताते हुए निषाद समाज के लोगों ने मंच पर बैठे नेताओं और अफसरों को खूब खरी-खोटी भी सुनाई.

मंच पर पहुंचे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की कई घोषणाएं
बसवार गांव में नाविक समाज की समस्याओं को विस्तार से सुनने के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंच से कई एलान किए. उन्होंने कहा कि बसवार गांव में हुई घटना कि निष्पक्ष जांच कर सभी दोषियों को सजा दी जाएगी. बसवार घटनी की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के लिए सरकार ने आदेश दे दिया है. 10 दिन में जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा इस घटना में जिन पुलिसवालों पर आरोप लगे हैं, उन्हें भी लाइनहाजिर किया जाएगा. कहा कि बसवार के जिन नाविकों पर गैंगस्टर एक्ट का जबरन केस दर्ज किया गया है, उनकी जांच कराकर केस वापस लेने की भी कार्रवाई की जाएगी. बसवार गांव तक जाने वाली ऊबड़-खाबड़ सड़क को बनाकर दुरुस्त करने का भी दावा किया है.

इसे भी पढ़ें : प्रियंका के बसवार पहुंचने से पहले शुरू हुआ नाव मरम्मत का कार्य

क्या था मामला
बसवार गांव में 4 फरवरी को दबिश देने गई पुलिस और नाविकों के बीच झड़प हुई थी. उस दौरान पुलिसवालों ने न सिर्फ नाविकों के साथ मारपीट की थी, बल्कि उनकी नावों में भी जमकर तोड़फोड़ की थी. घटना की जानकारी पर निषाद समुदाय को साधने के लिए राजनीति तेज हो गई. जिसके बाद समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गांव में पहुंचा. वहीं , 21 फरवरी को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी बसवार गांव पहुंचकर नाविकों से मिलीं और उनको इंसाफ दिलाने का वादा किया. इस मामले में अब उत्तर प्रदेश सरकार भी जाग गई है. सरकार ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

अवैध खनन माफियाओं की बनेगी लिस्ट
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अवैध बालू खनन के धंधे में लिप्त खनन कारोबारियों की लिस्ट बनाई जाएगी. उनकी जांच कर अवैध रूप से बालू खनन का कारोबार करने वाले खनन कारोबारियों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करेगी. माफिया के साथ-साथ अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया आरोप
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग दिखावा करते हैं. कांग्रेस के राज में ही एनजीटी लागू हुआ था. एनजीटी के फैसलों के खिलाफ यूपी सरकार भी कानूनी लड़ाई लड़ रही है. अगर कांग्रेस के राज में एनजीटी लागू नहीं होता तो आज नाविक समाज के सामने इस तरह की समस्या नहीं होती. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राज में कई ऐसे कानून बने हैं, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

आज जुटी नेताओं और अफसरों की भीड़
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ शनिवार को बसवार गांव में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के साथ ही पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, आईजी केपी सिंह और एसएसपी डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी बसवार गांव कार्यक्रम में शामिल थे. इस दौरान सभी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.