ETV Bharat / state

यूपी इलेक्शन 2022ः वाराणसी में 69 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, यहां पढ़ें डिटेल्स - वाराणसी आठ विधानसभा सीट

वाराणसी में नामांकन के बाद पूरी हुई नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया. वाराणसी आठ विधानसभा सीट में कुल 145 लोगों ने दाखिल किया था नामांकन. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कुल 69 लोगों के रद्द किए गए नामांकन पत्र. मैदान में बचे कुल 76 प्रत्याशी.

ETV Bharat
69 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 1:56 PM IST

वाराणसी: वाराणसी में नामांकन के बाद पूरी हुई नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया. अब मैदान में सिर्फ 76 प्रत्याशी ही बचे हैं. प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबिक 10 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसमें 8 विधानसभा में कुल 145 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. जिनमें नामांकन पत्रों की जांच के दौरान त्रुटिपूर्ण व अन्य जानकारियां मिलने पर कुल 69 नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं.

अब अलग-अलग विधानसभा में कुल 76 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों द्वारा किए गए नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को पूरी की गई. सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 69 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रिजेक्ट हुए.


नामांकन पत्रों की जांच बाद 384 पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से 06, 385 अजगरा (अजा) से 11, 386 शिवपुर से 06, 387 रोहनिया से 10, 388 वाराणसी उत्तरी से 09, 389 वाराणसी दक्षिणी से 13, 390 कैंटोंमेंट से 10 तथा 391 सेवापुरी से 11 सहित कुल 76 नामांकन पत्र वैध एवं विधिमान्य पाए गए.

यह भी पढ़ें- जो बेटा अपने पिता को सम्मान न दे सका, वो जनता को क्या सम्मान देगा: केशव प्रसाद मौर्य


विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा से डॉ. अवधेश सिंह-भारतीय जनता पार्टी, अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, बाबूलाल-बहुजन समाज पार्टी, अमरनाथ सिंह-आम आदमी पार्टी, राजेश कुमार सिंह-अपना दल (कमेरावादी), श्रीप्रकाश मिश्र- निर्दलीय.

विधानसभा क्षेत्र अजगरा से त्रिभुवन राम-भारतीय जनता पार्टी, रघुनाथ-बहुजन समाज पार्टी, हेमा देवी-इंडियन नेशनल कांग्रेस, बागेश्वर-सर्वजन सनातन पार्टी, राजपति बनवासी-राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी, विद्या देवी- बहुजन मुक्ति पार्टी, सत्यप्रकाश-आम आदमी पार्टी, सीताराम-जन अधिकार पार्टी, सुनील कुमार-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अनूप कुमार-निर्दलीय, विद्या प्रकाश-निर्दलीय.

विधानसभा क्षेत्र शिवपुर से अनिल राजभर- भारतीय जनता पार्टी, गिरीश-इंडियन नेशनल कांग्रेस, रवि मौर्य-बहुजन समाज पार्टी, अरविंद राजभर- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, उषा-आम जनता पार्टी (इंडिया), मनोज कुमार मौर्य-जन अधिकार पार्टी.

विधानसभा क्षेत्र रोहनियां से अरुण-बहुजन समाज पार्टी, राजेश्वर प्रसाद सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अभय-अपना दल (कमेरावादी), अमित पूरी-अपना भारतीय सनातन पार्टी, उर्मिला देवी-बहुजन मुक्ति पार्टी, पल्लवी-आम आदमी पार्टी, सुनील-अपना दल (सोनेलाल), सुशील- जनता दल (यूनाइटेड), संजीव-पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), राजन कुमार सिंह-निर्दलीय.

इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र शहर उत्तरी से रविंद्र जायसवाल-भारतीय जनता पार्टी, अशफाक-समाजवादी पार्टी, गुलेराना सबस्सुम- इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्याम प्रकाश-बहुजन समाज पार्टी, डॉ आशीष कुमार जायसवाल-आम आदमी पार्टी, मोनू राय-बहादुर आदमी पार्टी, हरीश मिश्रा-ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, आसिफ इकबाल-निर्दलीय, रोहनी जायसवाल-निर्दलीय.

विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी से नीलकंठ तिवारी-भारतीय जनता पार्टी, मुदिता-इंडियन नेशनल कांग्रेस, कामेश्वर नाथ दीक्षित- समाजवादी पार्टी, दिनेश-बहुजन समाज पार्टी, अजीत- आम आदमी पार्टी, अर्पण पाठक-लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), परवेज कादिर खां-इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन, बच्चे लाल-बहादुर आदमी पार्टी, वीरेंद्र कुमार-आजाद समाज पार्टी (कांशी राम), शिव प्रसाद गुप्ता-राइट टू रिकॉल पार्टी, सुभाष चंद्र-राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी, अभिलाषा दीक्षित-निर्दलीय, रेयाजुद्दीन-निर्दलीय.

विधानसभा क्षेत्र शहर कैंटोंमेंट से सौरभ श्रीवास्तव-भारतीय जनता पार्टी, राजेश कुमार मिश्र-इंडियन नेशनल कांग्रेस, पूजा यादव-समाजवादी पार्टी, कौशिक कुमार पांडेय-बहुजन समाज पार्टी, नीलम वर्मा-बहादुर आदमी पार्टी, राकेश पांडेय-आम आदमी पार्टी, शेख अंबर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी, श्रीकांत आर्या-बहुजन मुक्ति पार्टी, संतोष कुमार मौर्य-जन अधिकार पार्टी, शाहिद चौधरी- निर्दलीय.

विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी से नील रतन सिंह-भारतीय जनता पार्टी, सुरेंद्र सिंह पटेल- समाजवादी पार्टी, अंजू-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अरविंद कुमार त्रिपाठी-बहुजन समाज पार्टी, कैलाश- आम आदमी पार्टी, गुरु प्रसाद सिंह-लोकबंधु पार्टी, जयप्रकाश- इंसाफवादी पार्टी, सुरेंद्र-जन अधिकार पार्टी, संतोष- मौलिक अधिकार पार्टी, मनोज कुमार चौबे- निर्दलीय, सुनील पटेल-निर्दलीय 11 सहित कुल 76 नामांकन पत्र वैध मिले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: वाराणसी में नामांकन के बाद पूरी हुई नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया. अब मैदान में सिर्फ 76 प्रत्याशी ही बचे हैं. प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबिक 10 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसमें 8 विधानसभा में कुल 145 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. जिनमें नामांकन पत्रों की जांच के दौरान त्रुटिपूर्ण व अन्य जानकारियां मिलने पर कुल 69 नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं.

अब अलग-अलग विधानसभा में कुल 76 प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों द्वारा किए गए नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को पूरी की गई. सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 69 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रिजेक्ट हुए.


नामांकन पत्रों की जांच बाद 384 पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से 06, 385 अजगरा (अजा) से 11, 386 शिवपुर से 06, 387 रोहनिया से 10, 388 वाराणसी उत्तरी से 09, 389 वाराणसी दक्षिणी से 13, 390 कैंटोंमेंट से 10 तथा 391 सेवापुरी से 11 सहित कुल 76 नामांकन पत्र वैध एवं विधिमान्य पाए गए.

यह भी पढ़ें- जो बेटा अपने पिता को सम्मान न दे सका, वो जनता को क्या सम्मान देगा: केशव प्रसाद मौर्य


विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा से डॉ. अवधेश सिंह-भारतीय जनता पार्टी, अजय राय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, बाबूलाल-बहुजन समाज पार्टी, अमरनाथ सिंह-आम आदमी पार्टी, राजेश कुमार सिंह-अपना दल (कमेरावादी), श्रीप्रकाश मिश्र- निर्दलीय.

विधानसभा क्षेत्र अजगरा से त्रिभुवन राम-भारतीय जनता पार्टी, रघुनाथ-बहुजन समाज पार्टी, हेमा देवी-इंडियन नेशनल कांग्रेस, बागेश्वर-सर्वजन सनातन पार्टी, राजपति बनवासी-राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी, विद्या देवी- बहुजन मुक्ति पार्टी, सत्यप्रकाश-आम आदमी पार्टी, सीताराम-जन अधिकार पार्टी, सुनील कुमार-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अनूप कुमार-निर्दलीय, विद्या प्रकाश-निर्दलीय.

विधानसभा क्षेत्र शिवपुर से अनिल राजभर- भारतीय जनता पार्टी, गिरीश-इंडियन नेशनल कांग्रेस, रवि मौर्य-बहुजन समाज पार्टी, अरविंद राजभर- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, उषा-आम जनता पार्टी (इंडिया), मनोज कुमार मौर्य-जन अधिकार पार्टी.

विधानसभा क्षेत्र रोहनियां से अरुण-बहुजन समाज पार्टी, राजेश्वर प्रसाद सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अभय-अपना दल (कमेरावादी), अमित पूरी-अपना भारतीय सनातन पार्टी, उर्मिला देवी-बहुजन मुक्ति पार्टी, पल्लवी-आम आदमी पार्टी, सुनील-अपना दल (सोनेलाल), सुशील- जनता दल (यूनाइटेड), संजीव-पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), राजन कुमार सिंह-निर्दलीय.

इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र शहर उत्तरी से रविंद्र जायसवाल-भारतीय जनता पार्टी, अशफाक-समाजवादी पार्टी, गुलेराना सबस्सुम- इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्याम प्रकाश-बहुजन समाज पार्टी, डॉ आशीष कुमार जायसवाल-आम आदमी पार्टी, मोनू राय-बहादुर आदमी पार्टी, हरीश मिश्रा-ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, आसिफ इकबाल-निर्दलीय, रोहनी जायसवाल-निर्दलीय.

विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी से नीलकंठ तिवारी-भारतीय जनता पार्टी, मुदिता-इंडियन नेशनल कांग्रेस, कामेश्वर नाथ दीक्षित- समाजवादी पार्टी, दिनेश-बहुजन समाज पार्टी, अजीत- आम आदमी पार्टी, अर्पण पाठक-लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), परवेज कादिर खां-इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन, बच्चे लाल-बहादुर आदमी पार्टी, वीरेंद्र कुमार-आजाद समाज पार्टी (कांशी राम), शिव प्रसाद गुप्ता-राइट टू रिकॉल पार्टी, सुभाष चंद्र-राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी, अभिलाषा दीक्षित-निर्दलीय, रेयाजुद्दीन-निर्दलीय.

विधानसभा क्षेत्र शहर कैंटोंमेंट से सौरभ श्रीवास्तव-भारतीय जनता पार्टी, राजेश कुमार मिश्र-इंडियन नेशनल कांग्रेस, पूजा यादव-समाजवादी पार्टी, कौशिक कुमार पांडेय-बहुजन समाज पार्टी, नीलम वर्मा-बहादुर आदमी पार्टी, राकेश पांडेय-आम आदमी पार्टी, शेख अंबर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी, श्रीकांत आर्या-बहुजन मुक्ति पार्टी, संतोष कुमार मौर्य-जन अधिकार पार्टी, शाहिद चौधरी- निर्दलीय.

विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी से नील रतन सिंह-भारतीय जनता पार्टी, सुरेंद्र सिंह पटेल- समाजवादी पार्टी, अंजू-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अरविंद कुमार त्रिपाठी-बहुजन समाज पार्टी, कैलाश- आम आदमी पार्टी, गुरु प्रसाद सिंह-लोकबंधु पार्टी, जयप्रकाश- इंसाफवादी पार्टी, सुरेंद्र-जन अधिकार पार्टी, संतोष- मौलिक अधिकार पार्टी, मनोज कुमार चौबे- निर्दलीय, सुनील पटेल-निर्दलीय 11 सहित कुल 76 नामांकन पत्र वैध मिले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.