वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीएचयू में हो रहा हंगामा अभी शांत भी नहीं हुआ है कि यूपी कॉलेज में छात्र धरने पर बैठ गए हैं. धरने की मुख्य वजह यह है कि पूरे कॉलेज परिसर में न ही सीसीटीवी और न ही लाइट की व्यवस्था है, जिसकी वजह से कई बार कॉलेज परिसर में घटनाएं हो चुकी हैं. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन को कई बार बताने के बाद भी प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
यूपी कॉलेज के छात्रों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन के गेट पर धरना प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि परिसर में कॉलेज प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है. छात्रों ने कहा कि पूरे कैंपस में लाइट और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएं ताकि किसी भी प्रकार का बवाल कॉलेज कैंपस में न हो सके.
ये भी पढ़ें- BHU में बवाल: पुलिस ने लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास को खाली कराया
छात्रों का कहना था कि आए दिन कालेज प्रशासन द्वारा कैंपस को मैरिज हाल बना दिया जाता है. महिला छात्रावास में कोई भी वार्डन न होने की वजह से भी कई बार अराजक तत्व घटना को अंजाम देने में सफल होते हैं. इस विषय में हम छात्रों को ही सजग रहना पड़ता है और कॉलेज प्रशासन को घटना से अवगत कराना पड़ता है.