वाराणसी : यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी पार्टियां आगामी चुनाव में अपनी फतह हासिल करने के लिए जोर अजमाइस में लगीं हैं. इसी क्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का 2 अक्टूबर को वाराणसी का संभावित दौरा है. कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाराणसी दौरे के समय पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में सेंध लगाने के लिए चुनावी विगुल फूंकेंगी.
यूपी प्रभारी वाराणसी दौरे के समय रैली के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का शंखनाद करेंगी. वाराणसी दौरे के समय प्रियंका गांधी आम जन से भी मुलाकात करेंगी. यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी आम जन को पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में बताएंगी. इस दौरान प्रियंका गांधी जनपद के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर रैली व जनसभा करेंगी.
प्रियंका गांधी 2 अक्टूबर को वाराणसी आकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगी. बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद वह चुनावी रैली करेंगी. प्रियंका गांधी के वाराणसी आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं. इसी को लेकर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी भी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे.
कांग्रेस नेता नेता राजेश तिवारी ने वाराणसी पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति तय की. राजेश तिवारी ने बताया, कि आगामी दिनों में कांग्रेस के वाराणसी में 2 बड़े कार्यक्रम होने हैं. जिसमें 2 अक्टूबर को प्रियंका गांधी वाराणसी आ रही हैं. इसके बाद 7 अक्टूबर को पार्टी द्वारा रैली निकाली जाएगी, रैली के लिए तैयारी शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि रैली के लिए अभी जगह निर्धारित नहीं है, जल्द ही स्थान निर्धारित कर लिया जाएगा.
इसे पढ़ें- UP Election 2022: अवैध धर्मांतरण को चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी भाजपा