ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: पिंडरा विधानसभा के विधायक बोले, 5 सालों में हमने जो काम किया वह पिछले किसी विधायक ने नहीं किया - mla dr awadhesh singh

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज हो रही हैं. इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक पार्टियां नए-नए वादे और दावे के साथ जनता को रिझाने की कोशिश कर रही हैं. इसी क्रम में वाराणसी की पिंडरा विधानसभा से बीजेपी विधायक डॉ. अवधेश सिंह से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 9:55 PM IST

वाराणसी: 2022 विधानसभा चुनाव से पहले हम अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के विधायकों से आपको सीधे रूबरू करा रहे हैं. विधायकों के रिपोर्ट कार्ड के साथ विधायकों से बातचीत करते हुए उनके दावों की हकीकत भी हम आपको दिखा रहे हैं. आज हम आपको मिलवाते हैं वाराणसी की पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक से जहां पहले सीपीआई और फिर कांग्रेस का राज हुआ करता था. इस सीट पर 2017 में डॉ. अवधेश सिंह ने बीजेपी का कमल खिलाया. ईटीवी भारत से बातचीत में अपने 5 साल के कार्यकाल में किए गए कामों का विधायक जी ने हिसाब दिया.

मैंने जो कहा करके दिखाया

भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 2017 में चुनाव लड़ने के बाद डॉ. अवधेश सिंह ने जिस सीट से जीत हासिल की वह सीट अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सीट पर एक दो बार नहीं बल्कि 5 बार से ज्यादा कम्युनिस्ट पार्टी के उदल ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के नेताओं ने इस वर्चस्व को तोड़ा और दो बार इस सीट से कांग्रेस के विधायक जीते, लेकिन पूरी तरह से उदल का तिलिस्म अजय राय ने भंग किया और 1996 के बाद अजय राय इस सीट से विधायक रहे. डॉ. अवधेश सिंह ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुझे लग रहा है कि 2017 में मुझे मेरे विधानसभा की जनता ने एक अवसर दिया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और 2017 के बाद जो सरकार बनी दोनों के आशीर्वाद से मैंने क्षेत्र में काम करना शुरू किया. मैं समझता हूं कि इसके पहले जो विधायक रहे होंगे उनसे तुलना कर ली जाए तो मैंने बहुत काम किया है. मैं विधायक निधि से ही विधायक बनकर नहीं रहना चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम योजनाएं जो दी जा रही हैं उनका क्षेत्र में काम दिखाई दे. इसलिए मैंने काम उसी दिशा में शुरू किया.

पिंडरा विधानसभा के विधायक

काम का दिया हिसाब-किताब

डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि मोदी जी योगी जी ने बनारस को सांस्कृतिक केंद्र के रूप में डेवलप करने की इच्छा जाहिर की तो मैंने एयरपोर्ट के पड़ोस में अपनी विधानसभा क्षेत्र में 400 बीघा जमीन उपलब्ध करवाई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने हमें 400 करोड़ रुपए दिए, जिससे किसानों का मुआवजा दिया गया. विकास की पहली कड़ी की शुरुआत यहीं से हुई. इसके बाद बाबतपुर से कपसेठी वाली रोड मेरे विधायक बनने से 6 साल पहले पास हो चुकी थी और बनना शुरू हो गई थी, लेकिन किसानों से जमीन लिए जाने के बाद उसका भुगतान नहीं हुआ था. इसको लेकर किसान परेशान थे. मैंने मुआवजे को लेकर योगी जी से बात की और योगी जी ने उनकी जांच करवाने के बाद लगभग 250 रुपए मुआवजे के रूप में खर्च होने की बात सामने आई. योगी जी ने तत्काल ढाई सौ करोड रुपए रिलीज किए और किसानों का भुगतान हुआ. पूरे बनारस में इकलौता आईटीआई कॉलेज आया है जो 14 करोड़ का है. मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव में उसको स्थापित करवा चुका हूं. एक थाना जो मॉडल थाने के रूप में विकसित हुआ उसमें 12 करोड़ की खर्च आया. 12 करोड़ रुपए की लागत से फायर स्टेशन की एक बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है. जिसका उद्घाटन जल्दी होने वाला है. 50 लाख रुपए से रमईपुर गांव का कायाकल्प करवाने का काम किया. सड़क के चौड़ीकरण के लिए रुपये दिए गए. पिंडरा में राजकीय आईटीआई, अटल आवासीय विद्यालय, बड़ागांव ट्रामा सेंटर हास्पिटल, पिंडरा फायर स्टेशन, सिंधोरा थाना, मंगारी रेलवे ओवरब्रिज, सैंकड़ों सड़कें, महापुरुषों और शहीदों के स्मृति में स्मृति द्वार, कैथौली फूलपुर मार्ग मय नाला निर्माण, 4.5 करोड़ से मां नकतेश्वरी देवी और 4.5 करोड़ से मां भद्रकाली सरावा मंदिर का सुंदरीकरण, रमईपुर दुर्गा मंदिर कायाकल्प कार्य, कपसेठी बाबतपुर मार्ग मुआवजा 250 करोड़, फूलपुर-सिंधोरा मार्ग, कठिरांव मिरासाह मार्ग चौड़ीकरण, मंगारी बाजार सीसी रोड, कोरोना काल में प्रतिदिन क्षेत्र में रहे सभी जरूरतमंदों को राशन दिलवाया.

जल्द शुरू होगा अमूल प्लांट, देगा बड़ा फायदा

डॉ. अवधेश सिंह ने कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण काम अमूल का हुआ है. अमूल के लोग काम न होने की वजह से पहले चले गए थे, लेकिन बाद में मोदी जी और योगी जी के प्रयासों के बाद मैं खुद उसमें लगा. किसानों के साथ बातचीत हुई कई बार योजनाएं फेल हुई, लेकिन लगातार बैठक जारी रही और अब कोर्ट का मुकदमा हल हुआ. अब मेरे क्षेत्र में अमूल प्लांट शुरू हो चुका है और जल्द ही इसका बड़ा फायदा आसपास और दूसरे जिलों के किसानों को मिलेगा. मुझे लगता है कि विकास की दृष्टि से अमूल जिस योजना के तहत आगे आया है उससे बहुत बड़ा फायदा मिलने वाला है.

बीजेपी के सामने नहीं टिकेगा कोई दल

रिंग रोड को लेकर मुआवजे की बात पर विधायक ने बताया कि रिंग रोड मेरे क्षेत्र से नहीं जा रही है. मेरा यह मानना है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में निश्चित तौर पर अमूल के शुरू होने के बाद संपन्नता बढ़ेगी, कोई किसान परेशान नहीं रहेगा. किसानों के सामने जो संकट है वह हाल हो जाएगा. आज गुजरात समेत पूरे देश में जिस तरह से अमूल ने अपना कारोबार बढ़ाया है, उससे बहुत लोगों को फायदा मिला है. उसका फायदा मेरे विधानसभा समेत आसपास के किसानों को भी मिलेगा. मुझे लगता है कि मुझसे लोग नाराज नहीं है. मैं उन लोगों को भी पूछ रहा हूं जिनको कोई नहीं पूछता था.

वाराणसी: 2022 विधानसभा चुनाव से पहले हम अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के विधायकों से आपको सीधे रूबरू करा रहे हैं. विधायकों के रिपोर्ट कार्ड के साथ विधायकों से बातचीत करते हुए उनके दावों की हकीकत भी हम आपको दिखा रहे हैं. आज हम आपको मिलवाते हैं वाराणसी की पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक से जहां पहले सीपीआई और फिर कांग्रेस का राज हुआ करता था. इस सीट पर 2017 में डॉ. अवधेश सिंह ने बीजेपी का कमल खिलाया. ईटीवी भारत से बातचीत में अपने 5 साल के कार्यकाल में किए गए कामों का विधायक जी ने हिसाब दिया.

मैंने जो कहा करके दिखाया

भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 2017 में चुनाव लड़ने के बाद डॉ. अवधेश सिंह ने जिस सीट से जीत हासिल की वह सीट अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सीट पर एक दो बार नहीं बल्कि 5 बार से ज्यादा कम्युनिस्ट पार्टी के उदल ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के नेताओं ने इस वर्चस्व को तोड़ा और दो बार इस सीट से कांग्रेस के विधायक जीते, लेकिन पूरी तरह से उदल का तिलिस्म अजय राय ने भंग किया और 1996 के बाद अजय राय इस सीट से विधायक रहे. डॉ. अवधेश सिंह ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुझे लग रहा है कि 2017 में मुझे मेरे विधानसभा की जनता ने एक अवसर दिया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और 2017 के बाद जो सरकार बनी दोनों के आशीर्वाद से मैंने क्षेत्र में काम करना शुरू किया. मैं समझता हूं कि इसके पहले जो विधायक रहे होंगे उनसे तुलना कर ली जाए तो मैंने बहुत काम किया है. मैं विधायक निधि से ही विधायक बनकर नहीं रहना चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि हमारे क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम योजनाएं जो दी जा रही हैं उनका क्षेत्र में काम दिखाई दे. इसलिए मैंने काम उसी दिशा में शुरू किया.

पिंडरा विधानसभा के विधायक

काम का दिया हिसाब-किताब

डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि मोदी जी योगी जी ने बनारस को सांस्कृतिक केंद्र के रूप में डेवलप करने की इच्छा जाहिर की तो मैंने एयरपोर्ट के पड़ोस में अपनी विधानसभा क्षेत्र में 400 बीघा जमीन उपलब्ध करवाई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने हमें 400 करोड़ रुपए दिए, जिससे किसानों का मुआवजा दिया गया. विकास की पहली कड़ी की शुरुआत यहीं से हुई. इसके बाद बाबतपुर से कपसेठी वाली रोड मेरे विधायक बनने से 6 साल पहले पास हो चुकी थी और बनना शुरू हो गई थी, लेकिन किसानों से जमीन लिए जाने के बाद उसका भुगतान नहीं हुआ था. इसको लेकर किसान परेशान थे. मैंने मुआवजे को लेकर योगी जी से बात की और योगी जी ने उनकी जांच करवाने के बाद लगभग 250 रुपए मुआवजे के रूप में खर्च होने की बात सामने आई. योगी जी ने तत्काल ढाई सौ करोड रुपए रिलीज किए और किसानों का भुगतान हुआ. पूरे बनारस में इकलौता आईटीआई कॉलेज आया है जो 14 करोड़ का है. मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव में उसको स्थापित करवा चुका हूं. एक थाना जो मॉडल थाने के रूप में विकसित हुआ उसमें 12 करोड़ की खर्च आया. 12 करोड़ रुपए की लागत से फायर स्टेशन की एक बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है. जिसका उद्घाटन जल्दी होने वाला है. 50 लाख रुपए से रमईपुर गांव का कायाकल्प करवाने का काम किया. सड़क के चौड़ीकरण के लिए रुपये दिए गए. पिंडरा में राजकीय आईटीआई, अटल आवासीय विद्यालय, बड़ागांव ट्रामा सेंटर हास्पिटल, पिंडरा फायर स्टेशन, सिंधोरा थाना, मंगारी रेलवे ओवरब्रिज, सैंकड़ों सड़कें, महापुरुषों और शहीदों के स्मृति में स्मृति द्वार, कैथौली फूलपुर मार्ग मय नाला निर्माण, 4.5 करोड़ से मां नकतेश्वरी देवी और 4.5 करोड़ से मां भद्रकाली सरावा मंदिर का सुंदरीकरण, रमईपुर दुर्गा मंदिर कायाकल्प कार्य, कपसेठी बाबतपुर मार्ग मुआवजा 250 करोड़, फूलपुर-सिंधोरा मार्ग, कठिरांव मिरासाह मार्ग चौड़ीकरण, मंगारी बाजार सीसी रोड, कोरोना काल में प्रतिदिन क्षेत्र में रहे सभी जरूरतमंदों को राशन दिलवाया.

जल्द शुरू होगा अमूल प्लांट, देगा बड़ा फायदा

डॉ. अवधेश सिंह ने कहा मेरे विधानसभा क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण काम अमूल का हुआ है. अमूल के लोग काम न होने की वजह से पहले चले गए थे, लेकिन बाद में मोदी जी और योगी जी के प्रयासों के बाद मैं खुद उसमें लगा. किसानों के साथ बातचीत हुई कई बार योजनाएं फेल हुई, लेकिन लगातार बैठक जारी रही और अब कोर्ट का मुकदमा हल हुआ. अब मेरे क्षेत्र में अमूल प्लांट शुरू हो चुका है और जल्द ही इसका बड़ा फायदा आसपास और दूसरे जिलों के किसानों को मिलेगा. मुझे लगता है कि विकास की दृष्टि से अमूल जिस योजना के तहत आगे आया है उससे बहुत बड़ा फायदा मिलने वाला है.

बीजेपी के सामने नहीं टिकेगा कोई दल

रिंग रोड को लेकर मुआवजे की बात पर विधायक ने बताया कि रिंग रोड मेरे क्षेत्र से नहीं जा रही है. मेरा यह मानना है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में निश्चित तौर पर अमूल के शुरू होने के बाद संपन्नता बढ़ेगी, कोई किसान परेशान नहीं रहेगा. किसानों के सामने जो संकट है वह हाल हो जाएगा. आज गुजरात समेत पूरे देश में जिस तरह से अमूल ने अपना कारोबार बढ़ाया है, उससे बहुत लोगों को फायदा मिला है. उसका फायदा मेरे विधानसभा समेत आसपास के किसानों को भी मिलेगा. मुझे लगता है कि मुझसे लोग नाराज नहीं है. मैं उन लोगों को भी पूछ रहा हूं जिनको कोई नहीं पूछता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.