ETV Bharat / state

दो बार विधायक और एक बार मंत्री रहने वाला बनारस का यह बीजेपी नेता करोड़पति, लेकिन कोई गाड़ी नहीं - रविंद्र जयसवाल करोड़पति

रविंद्र जयसवाल वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक हैं और दूसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए हैं. वे तीसरी बार सोमवार को नामांकन करने पहुंचे. रविंद्र जयसवाल की तरफ से दाखिल किए गए शपथ पत्र के मुताबिक, वह करोड़पति हैं, लेकिन उनके पास कोई वाहन नहीं है.

रविंद्र जयसवाल
रविंद्र जयसवाल
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 10:02 AM IST

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अंतिम चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन के तीसरे दिन यानी सोमवार को वाराणसी में कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें उत्तर प्रदेश सरकार में वर्तमान मंत्री रविंद्र जयसवाल भी शामिल हैं. रविंद्र जयसवाल वाराणसी शहर उत्तरी से वर्तमान में विधायक हैं और दूसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए हैं. तीसरा मौका है जब वे फिर से नामांकन करने पहुंचे थे. रविंद्र जयसवाल की तरफ से दाखिल किए गए शपथ पत्र के मुताबिक, वह करोड़पति हैं, लेकिन उनके पास कोई वाहन नहीं है.

रविंद्र जयसवाल वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं और शहर उत्तरी से दूसरी बार विधायक बने हैं. उनकी तरफ से दाखिल किए गए पर्चे में दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक, उनके पास एक रिवाल्वर और पत्नी के पास एक राइफल है. उनके ऊपर 6 से ज्यादा मुकदमे हैं. रविंद्र जयसवाल के पास पिछली बार स्वयं के 1 लाख 7 हजार नकद थे जो इस बार बढ़कर 2 लाख 32 हजार रुपये हो गए हैं. वहीं, पत्नी के पास पिछले चुनावों में 1 लाख 74 हजार रुपये मौजूद थे, जो इस बार बढ़कर 2 लाख 14 हजार रुपये हो गए हैं.

रविंद्र जायसवाल के पास 16 लाख 22 हजार रुपये का सोना, 4 लाख 40 हजार रुपये की चांदी और 3 लाख 20 रुपये का हीरा पिछले चुनावों में मौजूद था, जबकि पत्नी के पास पिछली बार चुनाव में 25 लाख 7 हजार रुपये का सोना, 2 लाख 20 हजार रुपये की चांदी और 6 लाख 40 हजार रुपये का हीरा मौजूद था. इस बार उनकी पत्नी के पास 43 लाख 74 हजार रुपये का सोना, 2 लाख 46 हजार रुपये की चांदी और 7 लाख 53 हजार रुपये का हीरा मौजूद है. वहीं, रविंद्र जायसवाल के पास 27 लाख 64 हजार रुपये का सोना, 4 लाख 93 हजार रुपये की चांदी और 4 लाख 18 हजार रुपये का हीरा इस वक्त मौजूद है.

यह भी पढ़ें: AIMIM ने जारी की यूपी प्रत्याशियों की लिस्ट, मैदान में उतारे अब तक 99 उम्मीदवार

चल संपत्ति की अगर बात की जाए तो पिछले चुनावों में रविंद्र जयसवाल की चल संपत्ति 1 करोड़ 21 लाख रुपये की थी, जो इस बार बढ़कर 1 करोड़ 84 लाख 53 हजार नौ सौ एक रुपये की हो गई है. पिछली बार पत्नी की चल संपत्ति दर्शाए गए आंकड़ों के मुताबिक, 86 लाख 78 हजार रुपये की थी जो इस बार घटकर 77 लाख 55 हजार रुपये हो गई है. पिछली बार अचल संपत्ति रविंद्र जायसवाल के पास 3 करोड़ 93 लाख रुपये की थी जो इस बार बढ़कर 16 करोड़ 81 लाख रुपये की हो गई है. वहीं, पिछली बार पत्नी की अचल संपत्ति 33 लाख 67 हजार रुपये की थी जो इस बार बढ़कर 7 करोड़ 35 लाख रुपये हो गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस करोड़पति उम्मीदवार के पास कोई वाहन है ही नहीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अंतिम चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन के तीसरे दिन यानी सोमवार को वाराणसी में कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें उत्तर प्रदेश सरकार में वर्तमान मंत्री रविंद्र जयसवाल भी शामिल हैं. रविंद्र जयसवाल वाराणसी शहर उत्तरी से वर्तमान में विधायक हैं और दूसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए हैं. तीसरा मौका है जब वे फिर से नामांकन करने पहुंचे थे. रविंद्र जयसवाल की तरफ से दाखिल किए गए शपथ पत्र के मुताबिक, वह करोड़पति हैं, लेकिन उनके पास कोई वाहन नहीं है.

रविंद्र जयसवाल वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं और शहर उत्तरी से दूसरी बार विधायक बने हैं. उनकी तरफ से दाखिल किए गए पर्चे में दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक, उनके पास एक रिवाल्वर और पत्नी के पास एक राइफल है. उनके ऊपर 6 से ज्यादा मुकदमे हैं. रविंद्र जयसवाल के पास पिछली बार स्वयं के 1 लाख 7 हजार नकद थे जो इस बार बढ़कर 2 लाख 32 हजार रुपये हो गए हैं. वहीं, पत्नी के पास पिछले चुनावों में 1 लाख 74 हजार रुपये मौजूद थे, जो इस बार बढ़कर 2 लाख 14 हजार रुपये हो गए हैं.

रविंद्र जायसवाल के पास 16 लाख 22 हजार रुपये का सोना, 4 लाख 40 हजार रुपये की चांदी और 3 लाख 20 रुपये का हीरा पिछले चुनावों में मौजूद था, जबकि पत्नी के पास पिछली बार चुनाव में 25 लाख 7 हजार रुपये का सोना, 2 लाख 20 हजार रुपये की चांदी और 6 लाख 40 हजार रुपये का हीरा मौजूद था. इस बार उनकी पत्नी के पास 43 लाख 74 हजार रुपये का सोना, 2 लाख 46 हजार रुपये की चांदी और 7 लाख 53 हजार रुपये का हीरा मौजूद है. वहीं, रविंद्र जायसवाल के पास 27 लाख 64 हजार रुपये का सोना, 4 लाख 93 हजार रुपये की चांदी और 4 लाख 18 हजार रुपये का हीरा इस वक्त मौजूद है.

यह भी पढ़ें: AIMIM ने जारी की यूपी प्रत्याशियों की लिस्ट, मैदान में उतारे अब तक 99 उम्मीदवार

चल संपत्ति की अगर बात की जाए तो पिछले चुनावों में रविंद्र जयसवाल की चल संपत्ति 1 करोड़ 21 लाख रुपये की थी, जो इस बार बढ़कर 1 करोड़ 84 लाख 53 हजार नौ सौ एक रुपये की हो गई है. पिछली बार पत्नी की चल संपत्ति दर्शाए गए आंकड़ों के मुताबिक, 86 लाख 78 हजार रुपये की थी जो इस बार घटकर 77 लाख 55 हजार रुपये हो गई है. पिछली बार अचल संपत्ति रविंद्र जायसवाल के पास 3 करोड़ 93 लाख रुपये की थी जो इस बार बढ़कर 16 करोड़ 81 लाख रुपये की हो गई है. वहीं, पिछली बार पत्नी की अचल संपत्ति 33 लाख 67 हजार रुपये की थी जो इस बार बढ़कर 7 करोड़ 35 लाख रुपये हो गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस करोड़पति उम्मीदवार के पास कोई वाहन है ही नहीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.