वाराणसी: जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र में एक कलयुगी चाचा ने भतीजी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपी की तालाश शुरू कर दी है.
जाने पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की मां 1 अप्रैल को मायके गई थी. कलयुगी चाचा ने दोपहर के समय पीड़िता के भाई को दुकान से मैगी लाने के लिए भेज दिया. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर अकेली किशोरी के साथ चाचा ने दुष्कर्म किया. वारदात के बाद चाचा ने बच्ची को धमकी देकर चुप रहने को कहा, लेकिन मां के आने के बाद किशोरी ने सारी बात बता दी. पीड़िता की मां ने रविवार को मिर्जामुराद थाना पहुंचकर आरोपी चाचा के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस पूरे मामले पर कार्यवाहक थाना प्रभारी उमेश राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ किशोरी से दुष्कर्म करने और पॉक्सो सम्बन्धी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.
इसे भी पढ़ें: 17 लाख की प्रतिबंधित दवा बरामद, तीन गिरफ्तार