ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 6

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 7:25 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. वाराणसी में कोरोना के दो और मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मृत व्यक्ति की पत्नी और बहू की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

varanasi corona
वाराणसी में कोरोना

वाराणसी: जिले में पूर्व में 2 पॉजिटिव कोरोना केस जो जिला अस्पताल में भर्ती किए गए थे. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन दोनों को फिलहाल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन इन दोनों के डिस्चार्ज होने के बाद 2 नए मामले सामने आ गए हैं. रोहनिया के गंगापुर इलाके में 3 अप्रैल को वायरस से संक्रमित 55 वर्षीय व्यापारी की मौत के बाद उसके परिवार का भी सैंपल लिया गया था. जिसमें से उसकी पत्नी और उसकी बहू की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है जबकि बेटा साथ में होने के बाद भी नेगेटिव पाया गया है.

गंगापुर में जारी रहेगा कर्फ्यू
जिले में 2 नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गई है. जिनका इलाज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. जिला अधिकारी का कहना है कि गंगापुर इलाके में अभी कर्फ्यू की बंदिशें जारी रहेंगी. बाजरडीहा, लोहता और मदनपुरा इलाके में छूट दी जा सकती है.

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 6
मदनपुरा इलाके में निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 2 जमातियों समेत बजरडीहा इलाके की एक महिला और लोहता में देवबंद से लौटा एक छात्र संक्रमित पाया गया है. इन दो नए मामलों को लेकर वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गई है. मंगलवार को थानावार अलग अलग क्षेत्रो में 536 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी. अब तक एलबीएस एयरपोर्ट, बाबतपुर पर 16786, रेलवे स्टेशन पर 16200, होटल, लॉज, मठों आश्रमों में रुके 1352 विदेशी यात्रियों सहित कुल 53208 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है.

कुल 18740 व्यक्तियों को किया गया होम क्वारंटाइन
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के क्षेत्रान्तर्गत मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र से 1641 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया. अब तक जनपद में कुल 18740 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया. सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड एवं मेडिकल क्वारंटाइन में 3 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. वहीं अब तक कुल 253 संदिग्ध व्यक्ति भर्ती हुये और 223 व्यक्ति डिस्चार्ज हुये.

बीएचयू में हुई 304 कोरोना संदिग्धों की जांच
माइक्रोबायोलाजी विभाग बीएचयू में अब तक कुल 304 नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं. इसमें से 9 नमूने कोरोना पाजीटिव पाये गये, जिनमें से 2 अब नेगेटिव हो गए. वहीं जांच में ही 231 नमूने नेगेटिव पाये गये, 67 नमूनों के परिणाम आने शेष हैं.

वाराणसी: जिले में पूर्व में 2 पॉजिटिव कोरोना केस जो जिला अस्पताल में भर्ती किए गए थे. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन दोनों को फिलहाल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन इन दोनों के डिस्चार्ज होने के बाद 2 नए मामले सामने आ गए हैं. रोहनिया के गंगापुर इलाके में 3 अप्रैल को वायरस से संक्रमित 55 वर्षीय व्यापारी की मौत के बाद उसके परिवार का भी सैंपल लिया गया था. जिसमें से उसकी पत्नी और उसकी बहू की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है जबकि बेटा साथ में होने के बाद भी नेगेटिव पाया गया है.

गंगापुर में जारी रहेगा कर्फ्यू
जिले में 2 नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गई है. जिनका इलाज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. जिला अधिकारी का कहना है कि गंगापुर इलाके में अभी कर्फ्यू की बंदिशें जारी रहेंगी. बाजरडीहा, लोहता और मदनपुरा इलाके में छूट दी जा सकती है.

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 6
मदनपुरा इलाके में निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 2 जमातियों समेत बजरडीहा इलाके की एक महिला और लोहता में देवबंद से लौटा एक छात्र संक्रमित पाया गया है. इन दो नए मामलों को लेकर वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गई है. मंगलवार को थानावार अलग अलग क्षेत्रो में 536 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी. अब तक एलबीएस एयरपोर्ट, बाबतपुर पर 16786, रेलवे स्टेशन पर 16200, होटल, लॉज, मठों आश्रमों में रुके 1352 विदेशी यात्रियों सहित कुल 53208 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है.

कुल 18740 व्यक्तियों को किया गया होम क्वारंटाइन
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के क्षेत्रान्तर्गत मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र से 1641 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया. अब तक जनपद में कुल 18740 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया. सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड एवं मेडिकल क्वारंटाइन में 3 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. वहीं अब तक कुल 253 संदिग्ध व्यक्ति भर्ती हुये और 223 व्यक्ति डिस्चार्ज हुये.

बीएचयू में हुई 304 कोरोना संदिग्धों की जांच
माइक्रोबायोलाजी विभाग बीएचयू में अब तक कुल 304 नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं. इसमें से 9 नमूने कोरोना पाजीटिव पाये गये, जिनमें से 2 अब नेगेटिव हो गए. वहीं जांच में ही 231 नमूने नेगेटिव पाये गये, 67 नमूनों के परिणाम आने शेष हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.