ETV Bharat / state

वाराणसी के तीन ब्लॉकों में 2 लाख महिलाओं की नि:शुल्क होगी कैंसर जांच - varanasi cancer screening

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र (एमपीएमएमसीसी) एवं होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल (एचबीसीएच) की ओर से व्यापक कैंसर जांच एवं निदान अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत सेवापुरी, विद्यापीठ और आराजी लाइन ब्लॉक में 2 लाख महिलाओं की निःशुल्क कैंसर जांच की जाएगी. मंगलवार को मंडल आयुक्त दीपक अग्रवाल द्वारा इस व्यापक जांच अभियान की शुरुआत सेवापुरी ब्लॉक में हुई.

नि:शुल्क होगी कैंसर जांच
नि:शुल्क होगी कैंसर जांच
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:16 PM IST

वाराणसी : महिलाओं में होने वाले मुख्य रूप से स्तन कैंसर, बच्चेदानी के मुख का कैंसर एवं ओरल कैंसर की समय रहते रोकथाम के लिए भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा कैंसर जांच अभियान की शुरुआत की गई है. इसी के अंतर्गत एमपीएमएमसीसी एवं एचबीसीएच द्वारा वाराणसी के तीन ब्लॉकों में जांच अभियान चलाया जाएगा. जिसकी शुरुआत सेवापुरी ब्लॉक से हो चुकी है, जबकि आने वाले समय में दो और ब्लॉक में यह अभियान चलाया जाएगा.


जांच अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि कैंसर का इलाज लंबे समय तक चलने के साथ ही खर्चीला भी होता है. एक समय था जब लोगों को कैंसर इलाज के लिए मुंबई जाना पड़ता था, लेकिन आज वाराणसी में ही होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र जैसे अस्पताल गुणवत्तापरक इलाज उपलब्ध करा रहे हैं. इस जांच अभियान से बीमारी का समय रहते पता लगाने में मदद मिलेगी.

कैंसर में जांच की महत्ता को रेखांकित करते हुए

एमपीएमएमसीसी एवं एचबीसीएच के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने कहा कि इस जांच अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में होने वाले आम कैंसर को समय पर पकड़ना है. शुरुआती स्तर पर किसी भी बीमारी का पता लगने से इलाज बेहद प्रभावी होता है. आज इसकी शुरुआत भले ही सेवापुरी ब्लॉक से हुई है, लेकिन अधिक से अधिक महिलाओं में बीमारी का पता लगाने के लिए इसे दूसरे ब्लॉक में भी शुरू किया जाएगा.

बता दें कि कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर मंडला आयुक्त के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वी. बी. सिंह, एचबीसीएच के उपनिदेशक डॉ. बी. के. मिश्रा, एमपीएमएमसीसी के उपनिदेशक डॉ. दुर्गातोष पांडेय, गले के कैंसर सर्जन डॉ. असमी मिश्रा, खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह सहित सेवापुरी ब्लॉक के प्रधान एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

इसे भी पढे़ं- CM Yogi Janta Darbar: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आये युवक ने खाया जहर

गांव-गांव जाएगी टीम

इस जांच अभियान कार्यक्रम की परियोजना प्रमुख डॉ. रुचि पाठक ने बताया कि जांच के लिए टीम गांव-गांव जाएगी. महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर एवं बच्चेदानी के मुख के कैंसर की रोकथाम संभव है, बशर्ते 30-65 साल की हर महिला बगैर किसी लक्षण के नियमित रूप से कैंसर जांच कराए. जांच अभियान को सफल बनाने के लिए हमने सीएचओ और मेडिकल ऑफिसर की ट्रेनिंग भी दी है और मंगलवार को 19 महिलाओं की स्क्रीनिंग भी की गई.

वाराणसी : महिलाओं में होने वाले मुख्य रूप से स्तन कैंसर, बच्चेदानी के मुख का कैंसर एवं ओरल कैंसर की समय रहते रोकथाम के लिए भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा कैंसर जांच अभियान की शुरुआत की गई है. इसी के अंतर्गत एमपीएमएमसीसी एवं एचबीसीएच द्वारा वाराणसी के तीन ब्लॉकों में जांच अभियान चलाया जाएगा. जिसकी शुरुआत सेवापुरी ब्लॉक से हो चुकी है, जबकि आने वाले समय में दो और ब्लॉक में यह अभियान चलाया जाएगा.


जांच अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि कैंसर का इलाज लंबे समय तक चलने के साथ ही खर्चीला भी होता है. एक समय था जब लोगों को कैंसर इलाज के लिए मुंबई जाना पड़ता था, लेकिन आज वाराणसी में ही होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र जैसे अस्पताल गुणवत्तापरक इलाज उपलब्ध करा रहे हैं. इस जांच अभियान से बीमारी का समय रहते पता लगाने में मदद मिलेगी.

कैंसर में जांच की महत्ता को रेखांकित करते हुए

एमपीएमएमसीसी एवं एचबीसीएच के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने कहा कि इस जांच अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में होने वाले आम कैंसर को समय पर पकड़ना है. शुरुआती स्तर पर किसी भी बीमारी का पता लगने से इलाज बेहद प्रभावी होता है. आज इसकी शुरुआत भले ही सेवापुरी ब्लॉक से हुई है, लेकिन अधिक से अधिक महिलाओं में बीमारी का पता लगाने के लिए इसे दूसरे ब्लॉक में भी शुरू किया जाएगा.

बता दें कि कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर मंडला आयुक्त के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वी. बी. सिंह, एचबीसीएच के उपनिदेशक डॉ. बी. के. मिश्रा, एमपीएमएमसीसी के उपनिदेशक डॉ. दुर्गातोष पांडेय, गले के कैंसर सर्जन डॉ. असमी मिश्रा, खंड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह सहित सेवापुरी ब्लॉक के प्रधान एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

इसे भी पढे़ं- CM Yogi Janta Darbar: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आये युवक ने खाया जहर

गांव-गांव जाएगी टीम

इस जांच अभियान कार्यक्रम की परियोजना प्रमुख डॉ. रुचि पाठक ने बताया कि जांच के लिए टीम गांव-गांव जाएगी. महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर एवं बच्चेदानी के मुख के कैंसर की रोकथाम संभव है, बशर्ते 30-65 साल की हर महिला बगैर किसी लक्षण के नियमित रूप से कैंसर जांच कराए. जांच अभियान को सफल बनाने के लिए हमने सीएचओ और मेडिकल ऑफिसर की ट्रेनिंग भी दी है और मंगलवार को 19 महिलाओं की स्क्रीनिंग भी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.