अलीगढ़: जनपद के दो कॉलेजों की छात्राओं के अचानक गायब होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, एक छात्रा कप्यूटर कोचिंग तो दूसरी घर से बाजार सामान लेने के लिए निकली थी और वापस नहीं लौटी, जिसपर परिजनों ने पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, थाना सिविल लाइन क्षेत्र (Police Station Civil Line Area) में 21 वर्षीय छात्रा AMU के एक कॉलेज में पढ़ती है. वह कॉलेज में ही कंप्यूटर कोचिंग के लिए गई थी. वहां से मंगलवार शाम 4:00 बजे घर के लिए निकली थी, लेकिन जब देर शाम तक छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने कॉलेज में संपर्क किया. तो कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद पुलिस को लिखित शिकायत दी गई. जबकि दूसरी छात्रा एक निजी कॉलेज की है, जो कि घर से बाजार किसी काम के लिए गई थी. लेकिन वापस नहीं लौटी.
वहीं, इस्पेक्टर सिविल लाइन के अनुसार, छात्रा बुर्के में है और उसके पास मोबाइल नहीं है. सीसीटीवी की मदद से छात्राओं की खोजबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने ईवीएम और विधानसभा सत्र पर उठाए सवाल, कहा चर्चा नहीं कराना चाहती सरकार