वाराणसीः जिले में कोरोना का चेन टूटने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन सैकड़ों कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुवार को जिले में कुल 104 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसमें 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि संक्रमित आए मरीजों में दो मरीज कचहरी के कर्मचारी हैं.
इस बाबत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बीएचयू से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 104 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई. जबकि 125 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों में दो कचहरी के कर्मचारी भी शामिल हैं. जिनमें से एक पेशकार और एक चपरासी है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सैनिटाइजेशन के लिए दीवानी कचहरी को बंद रखा गया है. शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा. इसलिए कचहरी को 12 अक्टूबर को खोला जाएगा. बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा 3 अक्टूबर को जारी किए गए नई गाइडलाइंस के अनुसार अब कोरोना संक्रमित मिलने पर सैनिटाइजेशन के लिए मात्र 24 घंटे ही अदालत को बंद रखा जाएगा, लेकिन दो दिन अवकाश पड़ने के कारण कचहरी को 12 अक्टूबर को खोला जाएगा.
जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14,197 हो गई है. जबकि 12,407 लोग कोरोना से जंग जीत कर अस्पताल से घर जा चुके हैं. वहीं वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1,559 है. अब तक 231 लोगों की मौत हो चुकी है.