वाराणसी: जिले की बड़ागांव पुलिस ने एटीएम बदलकर जालसाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 24 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, 7200 रुपये नकद और कार बरामद किया गया है.
पुलिस ने अभियुक्त महताब अहमद और मो साजिद को एसबीआई बड़ागॉव के पास स्थित एक्सिस बैंक एटीएम के पास से गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने बताया की बरामद एटीएम कार्ड के सत्यापन के बाद पता चला कि इनके द्वारा एटीएम धारको से लाखों रुपयों की ठगी की गई है. इन्ही एटीएम धारकों में एक एटीएम धारक तजमुल के एटीएम कार्ड से 40 हजार रुपये निकाल लिए थे. इसके बाद एटीएम कार्ड से ही 22 हजार रुपये की खरीदारी भी की. इस मामले में चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज है.
गिरफ्तार अभियुक्त से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो अभियुक्त ने बताया कि हम लोग बनारस के आस-पास के जिलों और बिहार, मुंबई इत्यादि जगहो पर सीधे-साधे लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी कर चुके हैं.