वाराणसी: पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल के दो और उनके भाई हीरा जायसवाल का एक शस्त्र का लाइसेंस निरस्त किया गया. इसके पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एसएसपी को पत्र लिखकर पूर्व सांसद के दो और उनके भाई के एक शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर शस्त्र को तत्काल थाने में जमा कराने के निर्देश दिए हैं.
सांसद का आपराधिक इतिहास
बता दें कि पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल और उसके भाई हीरालाल जायसवाल के उपर कैंट थाने के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जवाहर जायसवाल कैंट थाने में हिस्ट्रीशीटर है. पूर्व सांसद पर देशी शराब बेचने, कत्ल, बलवा, घोखाधड़ी के साथ गैंगस्टर जैसे कई मुकदमे दर्ज है.
किन असलहों के लाइसेंस निरस्त
वाराणसी पुलिस अधीक्षक के द्वारा 11 जनवरी 2019 को पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार जवाहर जायसवाल के पास एक माउजर और एक रायफल है, जिनके लाइसेंस वाराणसी से बने हैं. इसके साथ ही हीरालाल जायसवाल के पास एक पिस्टल का लाइसेंस भी रद्द करके जमा करने की बात पत्र लिखी गई है.
पूर्व में भी दिया गया था आदेश
जानकारी के अनुसार पूर्व जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने पूर्व सांसद और उसके भाई के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया था, जिसके सम्बंध में जवाहरलाल जायसवाल और उसके भाई से 11 फरवरी तक जवाब मांगा था.