ETV Bharat / state

Actress Vidisha Srivastava:'अनीता भाभी' को आया बचपन याद, श्री काशी विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

टीवी सीरियल अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम हाजिरी लगाई.उन्होंने कहा कि मैं भगवान शिव की बहुत बड़ी भक्त हूं इसीलिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आई थी.

Etv Bharatबनारस में टीवी अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव
Etv Bharatबनारस में टीवी अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 6:54 PM IST

बनारस में टीवी अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव

वाराणसी: पॉपुलर धारावाहिक "भाभी जी घर पर हैं" सीरियल में लीड भूमिका निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव बुधवार को वाराणसी पहुंची. यहां उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन और पूजन किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में बनारस में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है. भाभी जी घर पर सीरियल को इतनी पॉपुलैरिटी मिल रही है, लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है, इसलिए पूरा ध्यान सीरियल पर है.'

विदिशा श्रीवास्तव ने कहा कि 'मैं भगवान शिव की बड़ी भक्त हूं. काशी मेरे लिये घर की तरह है, क्योंकि मेरा बचपन यहां गुजरा है. मेरा बनारस आने का मुख्य उद्देश श्रीकाशी विश्वनाथ जी के दर्शन करना था. जो बहुत अच्छे से हो गए हैं. काफी सालों बाद मैं बनारस आई हूं.'

विदिशा ने आगे बताया कि बनारस में काफी बदल गया है. बाबा विश्वनाथ का मंदिर देखकर मैं अचंभित हो गई हूं. पहले जब मैं काशी आती थी तो पतली-पतली गलियां और अगल-बगल मकान थे. सब कुछ हटकर अब एक विशाल मंदिर बन गया है. जो देखने में बहुत अच्छा लग रहा है. बनारस में इतनी प्रोग्रेस देखकर अच्छा लग रहा है. अन्य सीरियल में काम करने के सवाल पर विदिशा श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा पूरा फोकस अभी भाभी जी घर पर ही है. महीने के 25 दिन मैं धारावाहिक की शूटिंग में बिजी रहती हूं.'

बनारस में मेरा बचपन गुजरा है: विदिशा श्रीवास्तव ने अपने यादें साझा करते हुए कहा, 'मेरा पूरा बचपन बनारस में गूजरा है. मैं पूरी तरह से बनारसी हूं. यहां की गलियां, मकान और लोग बहुत अच्छे है. इतने लंबे समय के बाद यहां आने पर मेरे बचपन की याद ताजा हो गई है. बनारस की चाट, गोलगप्पे, मलाई, रबड़ी और सुबह मिलने वाली पूरी कचौड़ी और जलेबी सभी का टेस्ट लेना है. इसीलिए आज का पूरा दिन मैं बनारस को देने वाली हूं. क्योंकि मुंबई में ये सब नहीं मिलता है.'


वहीं, विदिशा श्रीवास्तव ने "भाभी जी घर पर हैं" सीरियल में काम करने के विषय में बताया कि इसमें काम कर बहुत अच्छा लग रहा है.यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है. भारत में ऐसा कोई इंसान नहीं होगा, जिसने इस सीरियल का एक भी एपिसोड़ नहीं देखा होगा. अनीता भाभी एक बड़ा किरदार है, जिसे दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इस किरदार में दर्शकों ने मुझे बहुत पसंद किया है. इतना प्यार देने के लिए मैं उन सबका बहुत आभार प्रकट करती हूं.


यह भी पढ़ें:शिवरात्रि से पहले बाबा भोलेनाथ को लगेगी हल्दी, दो दिन पहले शुरू होगी गौरा शिव के विवाह की रस्में

बनारस में टीवी अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव

वाराणसी: पॉपुलर धारावाहिक "भाभी जी घर पर हैं" सीरियल में लीड भूमिका निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव बुधवार को वाराणसी पहुंची. यहां उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन और पूजन किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में बनारस में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है. भाभी जी घर पर सीरियल को इतनी पॉपुलैरिटी मिल रही है, लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है, इसलिए पूरा ध्यान सीरियल पर है.'

विदिशा श्रीवास्तव ने कहा कि 'मैं भगवान शिव की बड़ी भक्त हूं. काशी मेरे लिये घर की तरह है, क्योंकि मेरा बचपन यहां गुजरा है. मेरा बनारस आने का मुख्य उद्देश श्रीकाशी विश्वनाथ जी के दर्शन करना था. जो बहुत अच्छे से हो गए हैं. काफी सालों बाद मैं बनारस आई हूं.'

विदिशा ने आगे बताया कि बनारस में काफी बदल गया है. बाबा विश्वनाथ का मंदिर देखकर मैं अचंभित हो गई हूं. पहले जब मैं काशी आती थी तो पतली-पतली गलियां और अगल-बगल मकान थे. सब कुछ हटकर अब एक विशाल मंदिर बन गया है. जो देखने में बहुत अच्छा लग रहा है. बनारस में इतनी प्रोग्रेस देखकर अच्छा लग रहा है. अन्य सीरियल में काम करने के सवाल पर विदिशा श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा पूरा फोकस अभी भाभी जी घर पर ही है. महीने के 25 दिन मैं धारावाहिक की शूटिंग में बिजी रहती हूं.'

बनारस में मेरा बचपन गुजरा है: विदिशा श्रीवास्तव ने अपने यादें साझा करते हुए कहा, 'मेरा पूरा बचपन बनारस में गूजरा है. मैं पूरी तरह से बनारसी हूं. यहां की गलियां, मकान और लोग बहुत अच्छे है. इतने लंबे समय के बाद यहां आने पर मेरे बचपन की याद ताजा हो गई है. बनारस की चाट, गोलगप्पे, मलाई, रबड़ी और सुबह मिलने वाली पूरी कचौड़ी और जलेबी सभी का टेस्ट लेना है. इसीलिए आज का पूरा दिन मैं बनारस को देने वाली हूं. क्योंकि मुंबई में ये सब नहीं मिलता है.'


वहीं, विदिशा श्रीवास्तव ने "भाभी जी घर पर हैं" सीरियल में काम करने के विषय में बताया कि इसमें काम कर बहुत अच्छा लग रहा है.यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है. भारत में ऐसा कोई इंसान नहीं होगा, जिसने इस सीरियल का एक भी एपिसोड़ नहीं देखा होगा. अनीता भाभी एक बड़ा किरदार है, जिसे दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इस किरदार में दर्शकों ने मुझे बहुत पसंद किया है. इतना प्यार देने के लिए मैं उन सबका बहुत आभार प्रकट करती हूं.


यह भी पढ़ें:शिवरात्रि से पहले बाबा भोलेनाथ को लगेगी हल्दी, दो दिन पहले शुरू होगी गौरा शिव के विवाह की रस्में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.