वाराणसीः प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता अपनी शिकायत लेकर सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची. पीड़िता का आरोप है कि यौन उत्पीड़न के बाद उसके पति ने दूसरी शादी करके उसे सरेराह तलाक दे दिया.
पीड़िता ने बताया कि 2015 में उसकी शादी हुई थी. जिसके बाद से ससुराल पक्ष उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. पीड़िता का आरोप है कि उससे 10 लाख रुपये भी मांगे जा रहे थे. उसके मायके वाले बेहद गरीब हैं. वो पैसा देने में सक्षम नहीं हैं. इस वजह से आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी.
पढ़ें- एएमयू के कश्मीरी छात्रों सहित 15 पर मुकदमा दर्ज, सीएए के खिलाफ भड़काने का आरोप
कुछ दिन बाद पीड़िता को पता चला कि उसके पति का संबंध किसी और महिला के साथ है. इसके बाद उसके पति ने पीड़िता को राह चलते तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया. एसएसपी कार्यालय में बैठे क्षेत्राधिकारी ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.