वाराणसी: सेवापुरी अराजी लाइन विकास खण्ड क्षेत्र स्थित संजोई गांव में डॉक्टर सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर अपना दल गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल तथा सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सहित कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराधियों का प्रदेश हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए और साथ ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.
प्रदेश में अपहरण कुटीर उद्योग के रूप में विकसित
राजभर ने कहा कि सरकार पुलिस के बल पर गुंडागर्दी कर रही है. अपराध तथा अपराधियों को बढ़ावा देना, इस सरकार का मुख्य कार्य हो गया है. प्रदेश में अपहरण कुटीर उद्योग के रूप में विकसित हो रहा है. हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार इस सरकार की दिमाग की उपज हैं. उन्होंने कहा कि आज सोनेलाल की पुण्यतिथि मनाने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी, अपना दल, जन अधिकार पार्टी, राष्ट्र उदय पार्टी के लोग मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाकर श्रद्धेय सोनेलाल के सपनों को साकार करने का संकल्प लेंगे.
सोना बेचकर लोहा खरीदो
राजभर ने कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल की सोच थी कि मेरा समाज गरीब, पिछड़ा, शोषित समाज का उत्थान हो. इसी के लिए वे निरंतर संघर्ष किया करते थे. सोनेलाल ने कहा था कि सोना बेचकर लोहा खरीदो, क्योंकि आज अगर लोहे के शस्त्र उन छात्राओं के पास होते तो वे अत्याचार की भेंट नहीं चढ़तीं. सोनेलाल चाहते थे कि सभी को समान शिक्षा और किसानों को लागत मूल्य मिले और यह तभी होगा जब किसानों को खाद-बीज, कीटनाशक दवाएं सस्ते दरों पर मिलेंगी. आज स्थिति यह है कि यूरिया और डाई के दामों को बढ़ाकर वर्तमान सरकार किसानों का शोषण कर रही है.
100 नंबर की गाड़ियां हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि
राजभर ने आगे यह भी कहा कि यह सरकार हर मामले में शत-प्रतिशत फेल है. वहीं समाजवादी पार्टी का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में हर चौराहों पर खड़ी 100 नंबर की गाड़ियां हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि हैं. राजभर ने वर्तमान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि किसानों की आय दोगुना करने के लिए किसानों का चौराहे पर खड़ा होना है, क्या इससे किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी.