वाराणसी : वेल्डिंग असिस्टेंट कोर्स के तहत वाराणसी में परिवहन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. निगम के द्वारा अब कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जाएगा. इसके लिए विशेषज्ञ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तकनीकी जानकारी देंगे. इस प्रशिक्षण के जरिये कर्मचारियों के साथ अन्य को भी तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वो भी हुनरमंद बन सके.
आपातकाल के लिए प्रशिक्षित होंगे कर्मी
इस प्रशिक्षण में परिवहन कर्मियों के अलावा चालक और परिचालक भी भाग लेंगे. ताकि यात्रा के दौरान आपातकालीन स्थिति में स्वयं तकनीकी खराबी को दूर कर सके और मौजूदा खराबी का सामना कर सके.
क्षेत्रीय प्रबंधक के दी जानकारी
इस सम्बंध में क्षेत्रीय प्रबंधक एस.के. राय ने बताया कि जल्द ही कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए प्रबन्ध निदेशक के द्वारा निर्देश दिए गए हैं. प्रशिक्षण के लिए जल्द ही कर्मियों की सूची तैयार की जाएगी, जिसे अलग-अलग ग्रुपों में प्रशिक्षित किया जाएगा.
वेल्डिंग असिस्टेंट कोर्स के तहत प्रशिक्षित होंगे परिवहन कर्मी
जिले के परिवहन कर्मचारियों को वेल्डिंग असिस्टेंट कोर्स के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा. इस प्रशिक्षण में परिवहन कर्मियों के अलावा चालक और परिचालक भी भाग लेंगे.
वाराणसी : वेल्डिंग असिस्टेंट कोर्स के तहत वाराणसी में परिवहन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. निगम के द्वारा अब कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जाएगा. इसके लिए विशेषज्ञ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तकनीकी जानकारी देंगे. इस प्रशिक्षण के जरिये कर्मचारियों के साथ अन्य को भी तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वो भी हुनरमंद बन सके.
आपातकाल के लिए प्रशिक्षित होंगे कर्मी
इस प्रशिक्षण में परिवहन कर्मियों के अलावा चालक और परिचालक भी भाग लेंगे. ताकि यात्रा के दौरान आपातकालीन स्थिति में स्वयं तकनीकी खराबी को दूर कर सके और मौजूदा खराबी का सामना कर सके.
क्षेत्रीय प्रबंधक के दी जानकारी
इस सम्बंध में क्षेत्रीय प्रबंधक एस.के. राय ने बताया कि जल्द ही कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए प्रबन्ध निदेशक के द्वारा निर्देश दिए गए हैं. प्रशिक्षण के लिए जल्द ही कर्मियों की सूची तैयार की जाएगी, जिसे अलग-अलग ग्रुपों में प्रशिक्षित किया जाएगा.