ETV Bharat / state

वाराणसी: किन्नरों ने इंसाफ रैली निकालकर गुरु मां एकता जोशी के लिए मांगा न्याय - वाराणसी न्यूज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीएचयू सिंह द्वार से किन्ररों ने इंसाफ रैली निकाली. किन्ररों ने गुरु मां एकता जोशी हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

varanasi news
किन्नर एकता जोशी को न्याय दिलाने की उठी मांग.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 1:35 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार से किन्नर समाज के गुरु मां एकता जोशी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इंसाफ रैली निकाली गयी. हाथों में पोस्टर लेकर हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई. वहीं किन्नरों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. अपनी विभिन्न मांगों के साथ यह रैली रविदास गेट पर जाकर समाप्त हुई.

दिल्ली में 6 सितंबर को अपने गुरु मां एकता जोशी की हत्या को लेकर इंसाफ न मिलने पर पूरे देश में किन्नरों में आक्रोश है. किन्ररों का कहना है कि गुनहगारों को ऐसी सजा दी जाए कि दोबारा ऐसा गुनाह करने से पहले उनकी रूह कांपे.

किन्नर सलमान चौधरी ने कहा कि जितना अधिकार अन्य समाज के लोगों को जीने का है, उतना ही अधिकार किन्नर समाज का भी है. जैसे अन्य समाज के लिए कानून बना है, वैसे ही कानून और इंसाफ किन्नर समाज के लिए भी मिलना चाहिए. गुरु मां ममतामयी मां थीं. उन्होंने गरीब लोगों की मदद की और उनका विवाह कराया. सामाजिक रूप से भी उन्होंने कई अच्छे कार्य किए. इसे समाज नहीं भूल सकता. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार से किन्नर समाज के गुरु मां एकता जोशी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इंसाफ रैली निकाली गयी. हाथों में पोस्टर लेकर हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई. वहीं किन्नरों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. अपनी विभिन्न मांगों के साथ यह रैली रविदास गेट पर जाकर समाप्त हुई.

दिल्ली में 6 सितंबर को अपने गुरु मां एकता जोशी की हत्या को लेकर इंसाफ न मिलने पर पूरे देश में किन्नरों में आक्रोश है. किन्ररों का कहना है कि गुनहगारों को ऐसी सजा दी जाए कि दोबारा ऐसा गुनाह करने से पहले उनकी रूह कांपे.

किन्नर सलमान चौधरी ने कहा कि जितना अधिकार अन्य समाज के लोगों को जीने का है, उतना ही अधिकार किन्नर समाज का भी है. जैसे अन्य समाज के लिए कानून बना है, वैसे ही कानून और इंसाफ किन्नर समाज के लिए भी मिलना चाहिए. गुरु मां ममतामयी मां थीं. उन्होंने गरीब लोगों की मदद की और उनका विवाह कराया. सामाजिक रूप से भी उन्होंने कई अच्छे कार्य किए. इसे समाज नहीं भूल सकता. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.