कानपुर: होली के पर्व से करीब एक सप्ताह पहले कानपुर में 518 लोगों की घर मिलने की लॉटरी लगने वाली है. कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की ओर से 518 लोगों को उनके प्लाट्स का आवंटन पत्र सौंप दिया जाएगा. छह मार्च को केडीए की ओर से पनकी स्थित शताब्दी नगर स्टेडियम में लाटरी के माध्यम से आवंटन पत्र देने की तैयारी है. इसके लिए केडीए ने अपनी ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कुल 2612 आवेदकों को मौके पर बुलाया गया है. यह जानकारी सोमवार को केडीए के ओएसडी (जोन-2) डॉ. रवि प्रताप सिंह ने दी.
2612 लोगों ने किया आवेदनः रवि प्रताप सिंह ने बताया कि केडीए की ओर से शताब्दी नगर सेक्टर तीन-चार की योजनाओं में एलआईजी, एमआईजी व एचआईजी श्रेणी के प्लाट्स निकाले गए थे. कुल प्लाट्स की संख्या 518 थी, जिसके लिए 2612 लोगों ने आवेदन किया था। कुछ आवेदकों की ओर से आपत्तियां थीं. जिनका निस्तारण जनवरी माह तक कर लिया गया. अब सभी को लाटरी के माध्यम से प्लाट्स आवंटित होंगे.
मूल रसीद व आईडी कार्ड लाना होगा: केडीए के ओएसडी डा.रवि प्रताप सिंह ने बताया, जिन्हें प्लाट्स का आवंटन होगा उन्हें अपने साथ मूल रसीद व आईडी कार्ड लाना होगा. एक चालान फार्म पर एक व्यक्ति को प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा, आवेदक मूल चालान फार्म, फोटोयुक्त आईडी प्रूफ लेकर लाटरी स्थल पर पहुंचे अन्यथा की स्थिति में आवंटन रद्द कर दिया जाएगा. किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस फोर्स भी मौजूद रहेगी.
अरबों रुपये की जमीनों पर भी जल्द मिलेंगे प्लाट्स: केडीए के अफसरों ने बताया कि जल्द ही आमजन के लिए केडीए की ओर से कई आवासीय योजनाओं को धरातल पर लाने की तैयारी है. पिछले कुछ माह में केडीए को अरबों रुपये की जमीनों पर स्वामित्व मिला है. अब, उन जमीनों पर केडीए की ओर से योजनाओं को लेकर खाका खींचा जा रहा है. साल 2025 में ही शहर के आमजन अपने पसंदीदा प्लाट्स खरीद सकेंगे.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में प्लाॅट लेने का अच्छा मौका; VDA नई सिटी में लाया स्कीम, जानिए ऑक्शन में कैसे हों शामिल?