ETV Bharat / state

विदेशी मुद्रा का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाला बांग्लादेशी गैंग का खुलासा, 5 गिरफ्तार - UNNAO NEWS

उन्नाव पुलिस ने विदेशी मुद्रा के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

ETV Bharat
विदेशी मुद्रा का लालच देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार (photo credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 6:18 PM IST

उन्नाव: विदेशी मुद्रा के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्वाट, सर्विलांस और थाना बीघापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली. पकड़े गए आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो लोगों को सस्ते दर पर विदेशी मुद्रा देने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं.

रायबरेली के रहने वाले मानू सोनी ने 21 फरवरी 2025 को थाना बीघापुर में शिकायत दर्ज कराई कि दो अज्ञात लोगों ने उन्हें भारतीय रुपये के बदले सऊदी रियाल देने का झांसा दिया. जब वह लालच में आए, तो आरोपियों ने उनसे करीब 1.55 रुपये लाख ले लिए और बदले में कागज की गड्डी थमा कर फरार हो गये.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट, सर्विलांस और थाना बीघापुर पुलिस की टीम ने जांच शुरू की है. 24 फरवरी को पुलिस ने ग्राम ठगपुरवा कट के पास से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई. अब्दुल जलील (46 वर्ष) – मथुरा, मासूम मुल्ला (36 वर्ष) – पश्चिम बंगाल, मिन्टू (32 वर्ष) – मथुरा, हमीदा (30 वर्ष) – मथुरा, अफरोजा (35 वर्ष) – मथुरा.

इसे भी पढ़ें - विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 80 लाख की ठगी, तीन साइबर ठग गिरफ्तार - THREE CYBER THUGS ARRESTED

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से ठगी के 44,020 रुपये विदेशी मुद्रा, फर्जी दस्तावेज, बांग्लादेशी पासपोर्ट और वीजा, मोबाइल फोन, बैंक ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये. इनके पास से ठगी में इस्तेमाल की गई हीरो होंडा, CD डीलक्स बाइक (फर्जी नंबर प्लेट के साथ) भी बरामद हुई.

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे सस्ती दर पर विदेशी मुद्रा देने का लालच देकर लोगों को फंसाते थे. जब कोई उनके जाल में फंस जाता, तो वे रुपये लेकर बदले में कागज की गड्डी थमा देते और फरार हो जाते. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुकदमे में बीएनएस की बढ़ोतरी की और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. उनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश जारी है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे किसी भी लालच में न आएं और संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.


यह भी पढ़ें - यूपी में बंद मोबाइल नंबरों से करते थे साइबर ठगी, पांच आरोपी गिरफ्तार - CYBER FRAUD

उन्नाव: विदेशी मुद्रा के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्वाट, सर्विलांस और थाना बीघापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली. पकड़े गए आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो लोगों को सस्ते दर पर विदेशी मुद्रा देने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं.

रायबरेली के रहने वाले मानू सोनी ने 21 फरवरी 2025 को थाना बीघापुर में शिकायत दर्ज कराई कि दो अज्ञात लोगों ने उन्हें भारतीय रुपये के बदले सऊदी रियाल देने का झांसा दिया. जब वह लालच में आए, तो आरोपियों ने उनसे करीब 1.55 रुपये लाख ले लिए और बदले में कागज की गड्डी थमा कर फरार हो गये.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट, सर्विलांस और थाना बीघापुर पुलिस की टीम ने जांच शुरू की है. 24 फरवरी को पुलिस ने ग्राम ठगपुरवा कट के पास से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई. अब्दुल जलील (46 वर्ष) – मथुरा, मासूम मुल्ला (36 वर्ष) – पश्चिम बंगाल, मिन्टू (32 वर्ष) – मथुरा, हमीदा (30 वर्ष) – मथुरा, अफरोजा (35 वर्ष) – मथुरा.

इसे भी पढ़ें - विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 80 लाख की ठगी, तीन साइबर ठग गिरफ्तार - THREE CYBER THUGS ARRESTED

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से ठगी के 44,020 रुपये विदेशी मुद्रा, फर्जी दस्तावेज, बांग्लादेशी पासपोर्ट और वीजा, मोबाइल फोन, बैंक ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये. इनके पास से ठगी में इस्तेमाल की गई हीरो होंडा, CD डीलक्स बाइक (फर्जी नंबर प्लेट के साथ) भी बरामद हुई.

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे सस्ती दर पर विदेशी मुद्रा देने का लालच देकर लोगों को फंसाते थे. जब कोई उनके जाल में फंस जाता, तो वे रुपये लेकर बदले में कागज की गड्डी थमा देते और फरार हो जाते. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुकदमे में बीएनएस की बढ़ोतरी की और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. उनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश जारी है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे किसी भी लालच में न आएं और संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.


यह भी पढ़ें - यूपी में बंद मोबाइल नंबरों से करते थे साइबर ठगी, पांच आरोपी गिरफ्तार - CYBER FRAUD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.