वाराणसीः ट्रैफिक ब्रिगेड (TRB) के जवान बुधवार को होमगार्ड में समायोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही ट्रैफिक ब्रिगेड (TRB) के जवानों ने जिला मुख्यालय पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा टीआरबी के जवानों को होमगार्ड में समायोजन करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन 2018 टीआरबी के जवानों को कार्य मुक्त कर दिया गया. इसके बाद पुनः 2019 में लोकसभा चुनाव में टीआरबी की ड्यूटी लगाई गई और आश्वासन दिया गया कि होमगार्ड में समायोजन कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसलिए बुधवार को टीआरबी के जवान अपनी मांगों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
टीआरबी के जवान जय नारायण तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन में उन्हें होमगार्ड में समायोजन को लेकर प्रस्ताव गया है. जिस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. इसलिए वह भूखहड़ताल पर बैठे हैं.
उन्होंने कहा कि टीआरबी के जवान वर्तमान में बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. जय नारायण ने बताया कि नवम्बर 2015 से अगस्त 2018 तक यातायात पुलिस वाराणसी द्वारा ड्यूटी लिया गया. इसके बाद उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया. इसके बाद पुनः 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी ड्यूटी फिर लगाई गई. 4 दिवस ड्यूटी करा कर हम लोगों को फिर बैठा दिया गया, जिसका भुगतान भी नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें-यूपी में एक और ओमीक्रान का केस मिला, यूके से लौटा युवक संक्रमित
जय नारायण ने बताया कि ड्यूटी के दौरान पूर्व पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा हम लोगों को मौखिक आश्वासन दिया गया था कि उत्तर प्रदेश होमगार्ड में समायोजन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि टीआरबी के जवानों को होमगार्ड में समायोजन कर रोजगार प्रदान किया जाए.