वाराणसी: कोविड-19 से बचने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. वहीं आमजन भी सरकार व प्रशासन दोनों की मदद कर रहे हैं. इसमें व्यापारी वर्ग भी पीछे नहीं है. वे हर दिशा-निर्देश का पालन कर रहे हैं, लेकिन इन दिनों व्यापारी मंदी के कारण काफी परेशान हैं. इसको लेकर उन्होंने प्रशासन के सामने अपनी कुछ मांगों को भी रखा है. उनका कहना है कि हम सरकार के सभी दिशा-निर्देश का पालन कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि सरकार और प्रशासन भी हमारी कुछ मांगों के बारे में सोचें.
मांगों के संदर्भ में व्यापारियों का कहना है कि दुकान खोलने का समय कम से कम 6 बजे तक किया जाए, क्योंकि तमाम सरकारी या निजी कार्यालय और संस्थान शाम 4 बजे बंद हो रहे हैं. ऐसे में जब उनको सामान लेना होगा तो दुकान बंद मिलेंगी. इसलिए जरूरी है कि कुछ दुकानों को खोलने का समय बढ़ाया जाए. उन्होंने यह भी मांग रखी कि लेफ्ट-राइट नहीं, बल्कि 4 दिन ही सही एक साथ पूरी दुकानें खोलने की अनुमति मिले. लेफ्ट-राइट की वजह से 50 प्रतिशत दुकान सप्ताह में मात्र 2 दिन खुलती हैं. सप्ताह में हमें बस 4 दिन ही दुकान खोलने की परमिशन मिलें तो भी हमे मंजूर है, लेकिन हमें एक साथ दुकान खोलने दिया जाय.
मंडुवाडीह व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय गुप्ता का कहना है कि 2 घंटे बढ़ाकर 6 बजे तक भी दुकान खोलने की अनुमति मिले तो हमें सहूलियत होगी, क्योंकि अभी दुकान खुलने का समय बहुत कम है. अगर जरूरत पड़ी तो हम व्यापारी खुद ही जिला प्रशासन से दुकान बंद करने का अनुरोध करेंगे.