वाराणसी: यूपी की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन बनाने के सीएम योगी के सपने को साकार करने के लिए शुक्रवार को व्यापारी एकजुट हुए. वाराणसी में हुई बैठक में पूर्वांचल क्षेत्र के तमाम व्यापारियों ने भाग लिया. प्रदेश के 1 ट्रिलियन बनाने के लक्ष्य को लेकर व्यापारियों ने अपने-विचार साझा किए.
बता दे कि 2 दिन पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ से वाराणसी मंडल के व्यापारियों ने मिलकर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे थे. सीएम योगी से मुलाकात के बाद शुक्रवार को पूर्वांचल के व्यापारियों ने मिलकर के नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी को लागू करने और उसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए चर्चा की. इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि प्रदेश में उद्योग बहुत है. लेकिन, प्रदेश में उद्योग प्रसंस्करण इकाइयों को स्थापित करने की जरूरत है.
उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य फोकस उद्योग प्रसंस्करण के इकाइयों पर है. क्योंकि मूंगफली मक्के व अनेक खाद्य सामग्रियों यूपी में उत्पादित होता है. प्रदेश में उत्पादित होने वाले खाद्य पदार्थों का दूसरे राज्यों में जाकर प्रोसेसिंग होती है. इसके बाद यूपी का प्रोडक्ट दोबारा यहां विक्री के लिए आता है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी बेहतर है कि यहां पर अब उद्योगपति उद्योग लगाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं.
इसी को लेकर के आज उद्योगपतियों ने पूर्वांचल में औद्योगिक ईकाइयों को बढ़ाने के विषय पर विचार-विमर्श किया है. उन्होंने बताया कि हमने यह तय किया है कि वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट की तर्ज पर वन तहसील वन प्रोडक्ट बनाया जाए. हम ग्रामीण उत्पादकों के साथ बैठक भी कर रहे हैं और जल्द ही सरकार के सपने को साकार करने के लिए हम एक मजबूत कदम भी आगे उठाएंगे.
इसे पढ़ें- गोरखपुर में फंदे से लटका मिला बीजेपी के जिला महामंत्री छोटेलाल मौर्य के बेटा बेटी का शव