ETV Bharat / state

अरे ये क्या, सुरक्षा के लिए पुलिस को मिली बैलेंसिंग स्कूटर पर घूमने लगे पर्यटक - सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर

वाराणसी पुलिस को मिली बैलेसिंग स्कूटर (Varanasi police got balancing scooter) पर महिला पर्यटक के सैर करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जबकि यह स्कूटर पुलिसकर्मियों को सकरियों गलियों में सुरक्षा के लिहाज से गश्त करने के लिए दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 5:35 PM IST

वाराणसी: स्मार्ट होती पुलिस को और स्मार्ट बनने के लिए पहली बार वाराणसी में सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर दी गई है. पर्यटकों की सुरक्षा और गलियों में पर्यटकों की चहलकदमी पर नजर रखने के लिए सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर का इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग भी दी गई थी. इसकी लांचिंग भी बड़े धूमधाम और रेड कार्पेट पर हुई. लेकिन बनारस से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें पुलिस को दी गई बैलेसिंग स्कूटर से पर्यटक मौज मस्ती कर रहे हैं. एक महिला पर्यटक एक सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पर शेयर करती नजर आ रही है और खुद पुलिस वाले ही उसको सैर करवाते दिख रहे हैं.

दरअसल, गोदौलिया चौराहे पर खुद पर्यटन थाना प्रभारी एक महिला को इस सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की सैर करते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है, यह स्कूटर पर्यटकों के सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि उनके मनोरंजन के लिए है. तस्वीर में दिख रहा है कि बैलेसिंग स्कूटर पर सवार महिला होकर काफी खुश दिखाई दे रही है. वहीं सामने एक आदमी उनकी सेल्फी लेते दिखाई दे रहा है. यह तस्वीर रविवार रात की बताई जा रही है. एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय का कहना है कि इस बारे में जानकारी नहीं है, मैं पता करता हूं. अब सवाल ये उठता है कि ये सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पर्यटकों की सिक्योरिटी के लिए है या मनोंरजन के लिए. ये तो पर्यटन थाना प्रभारी ही बता पाएंगे.

बता दें कि शुक्रवार को कमिश्नरेट के पर्यटक थाने को एक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 10 सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर सौंपे है. यह पर्यटकों की सुरक्षा करेगी, साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सौ से डेढ़ सौ मीटर की दूरी तक आसानी से निगरानी कर सकेगी. पुलिस ने गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक इन ई-स्कूटर की परेड के माध्यम से प्रदर्शन किया था, जिसे पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने हरी झंडी दिखायी थी. पुलिस आयुक्त ने उस समय कहा था कि यह ई-स्कूटर ईको फ्रेंडली हैं और संकरी गलियों में आसानी से चलने की क्षमता रखते हैं. इन स्कूटरों के साथ पर्यटक थाने के पुलिसकर्मियों को काशी विश्वनाथ धाम, गोदौलिया, दशाश्वमेध, मैदागिन, अस्सी, सारनाथ, कैंट स्टेशन, बाबतपुर एयरपोर्ट और मणिकर्णिका घाट क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.

वाराणसी: स्मार्ट होती पुलिस को और स्मार्ट बनने के लिए पहली बार वाराणसी में सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर दी गई है. पर्यटकों की सुरक्षा और गलियों में पर्यटकों की चहलकदमी पर नजर रखने के लिए सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर का इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग भी दी गई थी. इसकी लांचिंग भी बड़े धूमधाम और रेड कार्पेट पर हुई. लेकिन बनारस से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें पुलिस को दी गई बैलेसिंग स्कूटर से पर्यटक मौज मस्ती कर रहे हैं. एक महिला पर्यटक एक सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पर शेयर करती नजर आ रही है और खुद पुलिस वाले ही उसको सैर करवाते दिख रहे हैं.

दरअसल, गोदौलिया चौराहे पर खुद पर्यटन थाना प्रभारी एक महिला को इस सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की सैर करते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है, यह स्कूटर पर्यटकों के सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि उनके मनोरंजन के लिए है. तस्वीर में दिख रहा है कि बैलेसिंग स्कूटर पर सवार महिला होकर काफी खुश दिखाई दे रही है. वहीं सामने एक आदमी उनकी सेल्फी लेते दिखाई दे रहा है. यह तस्वीर रविवार रात की बताई जा रही है. एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय का कहना है कि इस बारे में जानकारी नहीं है, मैं पता करता हूं. अब सवाल ये उठता है कि ये सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पर्यटकों की सिक्योरिटी के लिए है या मनोंरजन के लिए. ये तो पर्यटन थाना प्रभारी ही बता पाएंगे.

बता दें कि शुक्रवार को कमिश्नरेट के पर्यटक थाने को एक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 10 सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर सौंपे है. यह पर्यटकों की सुरक्षा करेगी, साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सौ से डेढ़ सौ मीटर की दूरी तक आसानी से निगरानी कर सकेगी. पुलिस ने गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक इन ई-स्कूटर की परेड के माध्यम से प्रदर्शन किया था, जिसे पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने हरी झंडी दिखायी थी. पुलिस आयुक्त ने उस समय कहा था कि यह ई-स्कूटर ईको फ्रेंडली हैं और संकरी गलियों में आसानी से चलने की क्षमता रखते हैं. इन स्कूटरों के साथ पर्यटक थाने के पुलिसकर्मियों को काशी विश्वनाथ धाम, गोदौलिया, दशाश्वमेध, मैदागिन, अस्सी, सारनाथ, कैंट स्टेशन, बाबतपुर एयरपोर्ट और मणिकर्णिका घाट क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी की गलियों में अब बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर से गश्त करेगी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.