वाराणसी: विश्व पर्यटन दिवस आज देश भर में मनाया जा रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धार्मिक नगरी काशी के मानमहल घाट किनारे स्थित मानमहल आर्बिटोरियल में पर्यटकों और पर्यटक गाइडों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन राज्यमंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी उपस्थित रहे.
पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में हम लोग पर्यटन को दृष्टिगत रखकर काम कर रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूर्व में भी यह अभियान रहा है कि मां गंगा के घाट के किनारे स्थित गांवों को विकसित किया जाए. धार्मिक नगरी काशी में माझी समाज के लोग भी नावों की यात्रा शुरू कर रहे हैं. वहीं दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस पर मायूस है बनारस, नहीं दिख रहा पुराना रंग
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पवन शुक्ला ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर काशी पधारे पर्यटकों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी उपस्थित रहे. उन्होंने यहां आज कुल छह लोगों का सम्मान किया, जिसमें चार टूरिस्ट गाइड और दो विदेशी पर्यटक हैं.