ETV Bharat / state

वाराणसी: कोविड-19 से मरने वालों का बढ़ रहा आंकड़ा, अब तक 106 लोगों की गई जान - वाराणसी में कोरोना

यूपी के वाराणसी में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़कर अब 106 हो गई है.

कोरोना से मरने वालों की तेजी से बढ़ रही संख्या.
कोरोना से मरने वालों की तेजी से बढ़ रही संख्या.
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:48 PM IST

वाराणसी : जिले में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़कर अब 106 हो गई है. सोमवार शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक 137 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5787 हो गई है.

दरअसल, वाराणसी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक वाराणसी में कुल 81064 लोगों के सैम्पल कलेक्ट किये गए. जिनमे 73736 लोगों की रिपोर्ट आई है. इसमें से 67949 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. जबकि 6208 लोगों की रिपोर्ट अभी वेटिंग में है.

वाराणसी के स्वास्थ्य महकमे की तरफ से जारी की गई आज की रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी में 137 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2 लोगों की मौत हुई है. सबसे अच्छी बात यह है कि आज 185 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं. अब तक रिकवर हुए मरीजों की संख्या 4396 हो गई है. वहीं अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1285 केस एक्टिव हैं.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंडलीय विकास कार्यों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की. जिसमें कोरोना से बचाव व सुदृढ़ इलाज पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मंडल के सभी जिलों में कोरोना मरीज उपचार के लिए L-2 अस्पताल है. मंडलायुक्त ने कहा कि सर्विलांस से चिन्हित कोमोर्विड मरीजों को सूचीबद्ध कर उनके स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया जा रहा है. मंडल में 35000 एंटीजन किट और आ गई है. जो कल जिलों को उपलब्ध हो जाएगी. मंडलायुक्त ने हाईफ्लो नोजल मशीन की व्यवस्था भी जिलों में करने पर जोर दिया.

वाराणसी : जिले में कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़कर अब 106 हो गई है. सोमवार शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक 137 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5787 हो गई है.

दरअसल, वाराणसी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक वाराणसी में कुल 81064 लोगों के सैम्पल कलेक्ट किये गए. जिनमे 73736 लोगों की रिपोर्ट आई है. इसमें से 67949 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. जबकि 6208 लोगों की रिपोर्ट अभी वेटिंग में है.

वाराणसी के स्वास्थ्य महकमे की तरफ से जारी की गई आज की रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी में 137 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2 लोगों की मौत हुई है. सबसे अच्छी बात यह है कि आज 185 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं. अब तक रिकवर हुए मरीजों की संख्या 4396 हो गई है. वहीं अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1285 केस एक्टिव हैं.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंडलीय विकास कार्यों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की. जिसमें कोरोना से बचाव व सुदृढ़ इलाज पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मंडल के सभी जिलों में कोरोना मरीज उपचार के लिए L-2 अस्पताल है. मंडलायुक्त ने कहा कि सर्विलांस से चिन्हित कोमोर्विड मरीजों को सूचीबद्ध कर उनके स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया जा रहा है. मंडल में 35000 एंटीजन किट और आ गई है. जो कल जिलों को उपलब्ध हो जाएगी. मंडलायुक्त ने हाईफ्लो नोजल मशीन की व्यवस्था भी जिलों में करने पर जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.