वाराणसीः पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले भीषण ठंड की चपेट में हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उनका यह अनुमान है कि एक-दो दिन बाद हवा की गति थोड़ी धीरे हो जाएगी. जिसकी वजह से ठंड से कुछ राहत मिलेगी. अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि ठंड से राहत मिलेगी की ठंड और बढ़ेगी. वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंड बढ़ने की वजह से कोहरा रह सकता है.
मेरठ सबसे ठंडा
रविवार को उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला सबसे ठंडा रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 4.5, आगरा में 5.4, बहराइच में 6, वाराणसी में पांच डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
रविवार को राजधानी लखनऊ में दिन में भी ठंडक का एहसास हुआ दिन में चल रही है ठंडी हवाएं व तापमान में कमी से लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। दोपहर के समय तेज धूप निकलने से कुछ राहत तो मिली। लेकिन शाम होते ही ठंडक में पुनः लखनऊ वासियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया.
प्रमुख जिलों का तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह शाम के समय हल्के कोहरे के साथ धुंध रहेगी. अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से4.7 डिग्री कम है.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश कोल्ड की गिरफ्त में आ चुका है. तीन दिनों तक इसी तरह शीतलहर और कड़ाके की ठंड रहेगी पश्चिमी विक्षोभ में मौसम बदलता है. उसके साथी जम्मू और कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड की पहाड़ियों में भारी वर्ष हुई थी. इसका असर अब यूपी और पूर्वांचल में देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें- UP Weather Update: करवट ले रहा है मौसम, शनिवार को मेरठ रहा सबसे ठंडा जिला
आगे बताया कि अगर इसी तरह 3 से 4 दिन तक ठंड रही तो पूर्वांचल समेत पूरा प्रदेश कोहरे की चपेट में आ जाएगा. यह प्रकोप 3 दिन बाद खत्म होने की संभावना है. बीच में कुछ दिन लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है. वाराणसी की बात करें तो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम और 21 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4.5 डिग्री कम है. व अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश से आने वाले चार-पांच दिनों में मौसम सूखा रहेगा. सुबह व शाम के समय आइसोलेटेड स्थानों पर धुंध के साथ कोहरा छाया रहेगा. पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर 48 घंटो तक ठंडी हवाएं चलने की संभावना है