वाराणसी : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज दोपहर के बाद अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रही हैं. राज्यपाल का यह वाराणसी दौरा प्रदेश सरकार की तरफ से चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत काफी महत्वपूर्ण है. इसकी बड़ी वजह यह है कि तीन दिवसीय दौरे के दौरान राज्यपाल अलग-अलग संगठनों से जुड़ी महिलाओं से जहां मुलाकात कर उनके साथ बैठक करेंगी वहीं मॉडल ब्लॉक सेवापुरी में आंगनबाड़ी केंद्रों को अत्याधुनिक बनाए जाने को लेकर मार्गदर्शन भी करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर वाराणसी के मॉडल ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों की कमान राज्यपाल ने संभाल ली है. केंद्रों को अत्याधुनिक बनाने की पूरी प्लानिंग के तहत कलवा सेवापुरी ब्लॉक पहुंचकर इसे परखेंगी.
तीन दिन में करेंगी यह काम-
दरअसल, राज्यपाल आनंदीबेन 2 नवंबर को दोपहर के बाद वाराणसी पहुंचेगी. बाबतपुर एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचेगा. अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन सर्किट हाउस में ही महिलाओं के अलग-अलग संगठनों से मुलाकात कर उनके साथ बैठक करेंगी. साथ ही 3 नवंबर को नीति आयोग की तरफ से घोषित किए गए मॉडल ब्लॉक सेवापुरी में आंगनबाड़ी केंद्रों को देखेंगी. इसके अलावा बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करने के अलावा टीबी ग्रस्त बच्चों से मुलाकात करने का भी उनका कार्यक्रम है.
काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगी दर्शन-पूजन
4 नवंबर को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ वह आईसीडीएस व महिला बाल विकास के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. इसके बाद विद्या भारती के प्रधानाचार्य व अन्य अफसरों के साथ मीटिंग में हिस्सा लेने के साथ राजपाल आनंदीबेन सर्किट हाउस में ही महिलाओं की कई संगठनों से मुलाकात कर बैठक करेंगी. जबकि तीन नंबर को नीति आयोग की तरफ से घोषित किए जा चुके मॉडल ब्लॉक सेवापुरी में आंगनबाड़ी केंद्रों को देखेंगी.
राज्यपाल ने संभाली है कमान
बता दें कि नीति आयोग की निगरानी में देश के पहले मॉडल ब्लॉक के रूप में सेवापुरी को विकसित किया जा रहा है. सेवापुरी के आंगनबाड़ी केंद्रों को अत्याधुनिक रूप देने के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कमान संभाल ली है. इस दौरान वो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी संवाद करेंगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को वाराणसी पहुंचेगी और शाम को स्वयं सहायता समूह सामाजिक संगठन, रोटरी क्लब व अन्य संगठनों के साथ बैठक करेंगी. मंगलवार को सेवापुरी के मतुका और अमीनी गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही कुपोषित बच्चों की माताओं आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायता और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेंगी.