वाराणसी: पूरे प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. बीती रात महाशिवरात्रि के मौके पर शुरू हुई बारिश का मिजाज आज भी जारी रहा. इसी बीच धूप-छांव से बदले मौसम के मिजाज में अचानक बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे.
भोले बाबा की नगरी वाराणसी में भी बीती रात से शुरू हुई तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी ने लोगों के चेहरों पर खुशी ला दी. जिले में शनिवार को सुबह बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इससे ठंड बढ़ गई. भोर में बादलों की गरज और चमक के साथ बूंदा-बांदी भी हुई थी. इससे किसान सहमे हुए थे. किसानों का कहना है कि अगर बारिश तेज हुई तो सरसों और मटर की फसलों को काफी नुकसान पहुंचेगा. हालांकि दिनभर हवा चलने से ठंडक बने रहने के आसार हैं.