वाराणसी: हैदराबाद कांड में आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद, जहां देश में लोग खुश थे. वहीं उन्नाव की दुष्कर्म पीड़ित बेटी ने दिल्ली के सफदरजंग अस्ताल में दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं देश के लोगों का गुस्सा आसमान पर है. लोगों की मांग है कि सरकार दुष्कर्म कर बेटियों को जलाने वाले हैवानों को भी मौत की सजा दे.
वहीं दूसरी तरफ वाराणसी से महिलाओं का एक दल प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए तिरंगा यात्रा पर निकल चुका है. इस दल में शामिल लोगों का कहना है कि देश में महिलाओं के साथ उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लड़कियों ने तिरंगा यात्रा निकाली है. इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं में लगाम लग सके.
वहीं तिरंगा यात्रा में शामिल महिलाओं का कहना है कि यह यात्रा प्रधानमंत्री के कार्यालय दिल्ली में जाकर समाप्त होगी. जहां पर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. हाथ में बैनर पोस्टर लेकर ये सभी महिलाएं दिल्ली पहुंचेंगी और सरकार से बेटियों को न्याय दिलाने की गुहार लगाएंगी. इसके अलावा दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध से निपटने के लिए सरकार से कड़े कानून बनाने की बात करेंगी.