वाराणसी: जिले में गुरुवार को तीन नाबालिग छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गए. परिजनों के द्वारा खोजबीन और रिश्तेदारों से बात करने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है. परिजनों के द्वारा किसी बढ़ी अनहोनी की आशंका जाहिर की जा रही है.
चोलापुर थानाक्षेत्र के दानगंज पुलिस चौकी के रसड़ा गाव के तीन नाबालिग छात्र गुरूवार की दोपहर से लापता बताएं जा रहे हैं. छात्रों के परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जाहिर की है. एक ही गाव से तीन नाबालिग लडकों के गायब होने से क्षेत्र में दहशत व्यात है. चोलापुर पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शरू कर दी है.
रसड़ा गांव के संकेत सिह, गोलू सिह और रौनक बेनवशी गुरुवार को फोरलेन के पास देखे गये थे. परिजनो के द्वारा खोजबीन कर रिश्तेदारों से बात करने के बाद भी बच्चे देर रात तक वापस नहीं आए. तीनो एक ही साथ घर से गायब हुए है. ग्रामीणों को आशंका है कि नाबालिग क्रिकेट के शौकिन है और कुछ पैसा भी घर से लेकर गए हैं. परिजनों ने बताया कि गोलू सिंह तीस हजार रुपय और संकेत सिंह छह हजार रुपया घर से लेकर निकला है. तीनों बच्चे अलग-अलग विद्यालय में पढ़ते हैं और तीनों की आपस में मित्रता है. बच्चों के लापता होने से परिजन हताश हो गए है. परिजनों के द्वारा चोलापुर पुलिस को सूचना दे दी गई है. उसी गांव के एक व्यक्ति ने परिजनों से बताया कि दोपहर में तीनों बच्चे एक साथ बनारस की तरफ जाते हुए मिले थे, उनसे जब पूछे कि कहां जा रहे हो तो तीनों ने अलग-अलग बयान दिया था. एक ने कहा था क्रिकेट खेलने जा रहे हैं और दूसरे बच्चे ने कहा था स्कूल जा रहे हैं.