वाराणसी: जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मिर्जामुराद थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. मिर्जामुराद थाना अंतर्गत होलिका दहन के दिन 28 मार्च की शाम को 3 लोगों को गोली मारने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. असलहा उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वारदात में इस्तेमाल असलहा बरामद
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए असलहे को बरामद किया है. पुलिस ने दो पिस्टल व कारतूस की बरामदगी की है. इस संबंध में बात करते हुए एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि 28 मार्च की शाम होलिका दहन वाले दिन मिर्जामुराद थाना अंतर्गत बिहड़ा बाजार में अभियुक्तों द्वारा तीन लोगों को गोली मारी गई थी. इसमें एक व्यक्ति विनय यादव की मौत हो गई और 9 साल की एक बच्ची राधिका व गुरु प्रताप सिंह उर्फ चिराग गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए.
गिरफ्तार करने वाली टीम को 5 हजार का इनाम
इस वारदात को अभियुक्त अजय यादव व सूरज दुबे द्वारा अपने साथी राकेश यादव उर्फ डब्बू के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था, जिन्हें पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मौजूद स्थान से घेराबंदी कर आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ₹5000 का पुरस्कार देने की भी घोषणा की है.