वाराणसी: 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है. पूरे विश्व में इन दिनों पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष चिंता बनी हुई है. इसकी बड़ी वजह से कोविड-19 की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत पैदा होने से हर किसी को प्रकृति के और करीब लाने का मौका दे दिया है. कम हो रहे पेड़ों की संख्या ने हर किसी को अब हरियाली बढ़ाने की तरफ अग्रसर किया है. लेकिन क्या आप भी अपने घर में रहकर ऑक्सीजन की कमी को पूरा करना चाहते हैं और हरियाली बनाकर प्रकृति का साथ देना चाहते हैं, तो कुछ इंडोर प्लांट्स आपकी मदद कर सकते हैं. यह प्लांट्स दिखने में तो भले ही छोटे-छोटे होंगे, लेकिन आपकी ऑक्सीजन की बड़ी जरूरत को पूरा करेंगे.
24 घंटे देते हैं ऑक्सीजन की सप्लाई
दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों को अपने फेफड़े मजबूत करने की जुगत करनी पड़ रही है. इन सबके बीच सबसे महत्वपूर्ण हैं पेड़ों से मिलने वाली ऑक्सीजन की उपलब्धता को बरकरार रखना, क्योंकि पेड़ जिस तरह से कम हुए हैं और शहर कंक्रीट के जंगल में तब्दील हुआ है. उसने लोगों को घरों में ही ग्रीनरी बढ़ाने की मजबूरी को पैदा कर दिया है, लेकिन अगर आप भी घर पर रहते हुए ग्रीनरी के साथ अपनी ऑक्सीजन की कमी को पूरा करना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि घर पर लगे पौधे आपकी ऑक्सीजन की जरूरत को 24 घंटे पूरा करें, तो यह प्लांट आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष: लॉकडाउन का आबोहवा पर असर, जून में साफ दिखने लगे धुंधले तारे
यह प्लांट हैं मददगार
घर पर आपके लिए स्नेक प्लांट, स्पाइडर प्लांट, मनी प्लांट, एलोवेरा, सिंगोनियम, गुड़हल फर्न, जेड प्लांट, बोगनविलिया, ड्राईसीना, एरिका पाम, क्रोटोन, चाइनीस एवरग्रीन, ड्रेकरेना फ्रेगरेंस, इंग्लिश इवी, लेडी पाम, पाथीफाइलम, बोस्टन फर्न वीपिंग फिग, ब्लैक रबर, पीस लीली.
इसे भी पढ़ें-पर्यावरण बचाने को सब आएंगे साथ, तभी बनेगी बात
पहले से बढ़ी है डिमांड
कोविड-19 के संक्रमण की दूसरी लहर ने लोगों को प्रकृति के करीब लाने का काम किया है. पहली लहर में जहां आयुर्वेद वाले पौधों की डिमांड बढ़ाई थी, तो दूसरी लहर ने ऑक्सीजन वाले पौधों की मांग बढ़ा दी है. बनारस की सबसे बड़ी नर्सरी चलाने वाले कारोबारी का कहना है कि लोग इन दिनों इस तरह के प्लांट्स लेने आ रहे हैं, जो घर पर ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर सकें. इनमें कई प्लांट तो सिर्फ देखने में सुंदर हैं. जबकि कुछ ऐसे भी हैं जिनमें फूल भी आते हैं. इसलिए यह प्लांट लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. वहीं लोग भी इस तरह के प्लांटस को जीवन के लिए महत्वपूर्ण मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि पीपल, बरगद, नीम जैसे पेड़ घर के अंदर नहीं लगाए जा सकते हैं. इसलिए ऐसे प्लांट सब जरूरी हैं, जो घर के कमरे में ही आपकी ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा कर सकें.