वाराणसी : पूर्वांचल की राजनीतिक धुरी कही जाने वाली वाराणसी में इस बार 100 वार्डों में नगर निकाय के चुनाव होने हैं. इस बार 10 वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है. यहां के लोग पहली बार शहर वाली सरकार बनाने जाने जा रहे हैं. ऐसे में पहली बार अपने वार्ड में शहर वाली सरकार बनाने को लेकर के यहां के लोग क्या सोचते हैं, उनकी समस्याएं क्या हैं, यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम इन वार्डों में पहुंची. इस दौरान यहां के लोगों ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं.
ईटीवी भारत की टीम शनिवार को रात के अंधेरे में क्षेत्र के विकास की हकीकत जानने के लिए शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के फुलवरिया वार्ड नंबर 3 में पहुंची. जहां लोगों से बातचीत करके यह जाना कि आखिर पहली बार निकाय सरकार बनाने को लेकर के लोग क्या उम्मीद रख रहे हैं. उनकी क्या मांगे हैं, वह किन मुद्दों पर वोट देंगे.
इस दौरान आधी आबादी ने बताया कि उनका प्रमुख मुद्दा सुरक्षा, बिजली और स्वच्छ पेयजल का होगा . सरकार से नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि, आज तक उनके गांव में कभी भी स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाया है, पानी लेने के लिए उन्हे 500 मीटर दूर जाना पड़ता है. इस दौरान जनता से बातचीत के दौरान ही वहां पार्षद प्रत्याशी भी प्रचार करते हुए दिख गईं. महिला प्रत्याशी ने बताया कि, उनकी प्रमुखता यहां की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना होगा, जिससे कि यहां के लोग बेहतर जीवन जी सके, सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े.
यह भी पढ़ें : बनारस में निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के बागी प्रत्याशियों पर गिरी गाज, पार्टी ने लिया ये कड़ा फैसला