वाराणसी: जनपद में पुलिस की लाख चौकसी के बाद भी चोरों का हौसले बुलंद हैं. सारनाथ थाना अन्तर्गत आशापुर पुलिस चौकी से महज 10 से 15 फीट की दूरी पर शातिर चोर एक मोबाइल की दुकान सें लगभग 5 लाख से ज्यादा के ब्रांडेड मोबाइल फोन ले उड़े. वहीं एक जनरल स्टोर से कूपन सहित लगभग 60 हजार नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया.
सेंध लगाकर दुकान में घुसे चोर
आशापुर पुलिस चौकी से सटे बेनीपुर निवासी मनीष अडवानी की विश्वनाथ मोबाइल शॉप के नाम से ब्रांडेड कम्पनियों की मोबाइल की दुकान है. मनीष के बताया कि रात में दुकान बंद कर वह घर चले गये. सुबह घटना के बाबत जानकारी मिलने पर वह दुकान पर आये. चोरों ने दुकान के पीछे बाईं तरफ छत से दो फीट नीचे सेंध लगा कर दुकान में घुसे और लगभग 50 से ऊपर 5 लाख की कीमत के मोबाइल उठा ले गये. इसके साथ ही लगभग 5 हजार नकदी भी चोर पेटी से ले गये.
घटना की जानकारी सुबह 6 बजे हुई जब जनरल स्टोर्स मालिक राजेश यादव दुकान पर पहुंचे. दुकानदारों द्वारा 112 नम्बर डायल करते हुए पुलिस चौकी पर घटना की जानकारी दी गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है. पीछे एक खाली प्लॉट में मुआयना करने पर मोबाइल के डिब्बे सहित एक दो मोबाइल भी गिरे मिले.