वाराणसी: सावन का महीना भगवान शिव के सुमिरन के लिए है. यही वजह है कि साधु संत और महात्मा इस महीने में भगवान शिव की आराधना में लीन रहते हैं, लेकिन ऐसे में शिव की नगरी काशी में एक साधु के वेश में एक संत की करतूत ने शर्मसार कर दिया. मामला वाराणसी के अस्सी स्थित रामजानकी मठ से जुड़ा है. जहां एक साधु ने अंधेरे का फायदा उठाकर मठ में रहने वाले छात्रों के तीन मोबाइल फोन सहित हजारों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. साधु की चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.
साधु के वेश में चोर
- मामला वाराणसी के अस्सी घाट स्थित रामजानकी मठ का है.
- एक साधु ने मठ में रहने वाले छात्रों के तीन मोबाइल फोन सहित हजारों रुपये चोरी कर लिये.
- चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
पढ़ें- सोनभद्र: आंगनवाड़ी में भर्ती का विज्ञापन देख अधिकारी हैरान, जनता परेशान
यह सीसीटीवी फुटेज अस्सी घाट स्थित रामजानकी मठ की है, लेकिन इस पूरे सीसीटीवी फुटेज के बारे में मठ प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है. मठ के लोगों का कहना है कि पुलिस बेवजह छात्रों को परेशान करेगी इसलिये वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं.