वाराणसी : बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुविधाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है. हाल ही में कुछ नए विमानों की उड़ान भी शुरू हुई है. जी-20 सम्मेलन में आए मेहमानों के लिए भी कई नई सुविधाएं शुरू की गई थी. एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है. इसके बावजूद एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे में इस बार यात्रियों की संख्या के लिहाज से एयरपोर्ट की रैंकिंग 20वें पायदान से खिसक कर 24वें पायदान पर पहुंच गई है. हालांकि यात्रियों की संख्या वाले जॉनर को छोड़ अन्य चीजों में रैंकिंग लगातार अच्छी हो रही है.
वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि हमें इसकी पूरी जानकारी नहीं है, फिर भी वाराणसी एयरपोर्ट पर वर्तमान समय में कैट-I प्रणाली का इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लगा हुआ है. कोहरे के समय विमानों की आवागमन में काफी समस्या होती है. बीते साल ठंड में घने कोहरे के चलते दृश्यता कम हो जाने पर विमानों की लैंडिंग भी संभव नहीं हो सकी थी. उन्हें नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा था. ऐसे में यात्रियों की संख्या में थोड़ी कमी हुई. संभव है कि यात्रियों की दृष्टि से रैंकिंग घटी हो. हालांकि वाराणसी एयरपोर्ट पर कैट-III प्रणाली का आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) स्थापित किया जाना है. ऐसे में भूमि की आवश्यकता है और वाराणसी एयरपोर्ट पर भूमि अधिग्रहण के लिए केंद्र और राज्य सरकार से बातचीत चल रही है.
निदेशक ने बताया कि एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से कराए जाने वाले एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे में वाराणसी एयरपोर्ट की रैंकिंग देश के हवाई अड्डों के साथ ही ग्लोबल स्तर पर लगातार बढ़ रही है. इससे पता चलता है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी अच्छी सुविधा दी जा रही है. एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सुविधाओं से यात्री संतुष्ट भी हैं.
वित्तीय वर्ष 2022-23 में 25,21,442 यात्रियों का आवागमन हुआ. यात्रियों की संख्या में तो पिछले साल की अपेक्षा करीब आठ लाख का इजाफा हुआ है. वाराणसी एयरपोर्ट की अपेक्षा इंदौर एयरपोर्ट, नागपुर एयरपोर्ट और कोयंबटूर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या अधिक तेजी से बढ़ी है, जबकि वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा में धीमे-धीमे बढ़ोतरी हुई है.
वित्तीय वर्ष 2021-22 में वाराणसी एयरपोर्ट से कुल 1,708,220 यात्रियों का आवागमन हुआ था. जिसमें 16,53,082 घरेलू यात्री और 55,138 अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल थे. बीते साल की अपेक्षा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 24,12,023 घरेलू यात्री और 1,09,419 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का आवागमन हुआ. लखनऊ एयरपोर्ट से वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 5,220,528 यात्रियों का आवागमन हुआ. लखनऊ एयरपोर्ट वित्तीय वर्ष 2022-23 में देश के 50 टॉप टेन हवाई अड्डों में 11वें पायदान पर है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी लखनऊ एयरपोर्ट 11वें पायदान पर ही था.
पिछले 5 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल वित्तीय वर्ष 2018-19 में वाराणसी एयरपोर्ट पर कुल 2,785,015 यात्रियों का आवागमन हुआ. इसी तरह वित्तीय वर्ष 2019-20 में मात्र 3,010,702, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1,466,718, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1,708,220 और 2022-23 में 2,521,442 यात्रियों का आवागमन हुआ. विमान यात्रियों की संख्या में इजाफा तो हो रहा है लेकिन धीमी गति से इजाफा होने के चलते वाराणसी एयरपोर्ट की रैंकिंग वित्तीय वर्ष 2022-23 में घट गई है.
यह भी पढ़ें : अब सफेद कपड़े पर पढ़ने को मिलेगा भारतीय संविधान, काशी के मुस्लिम बंधुओं ने की नई शुरुआत